जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल कब करेंगे वापसी, चेतेश्वर पुजारा क्यों हुए बाहर, BCCI के इन 3 बड़े फैसलों से बदलेगी भारतीय क्रिकेट की किस्मत

Published - 24 Jun 2023, 10:52 AM

BCCI की मीटिंग में इन 3 बड़े फैसलों से बदलेगी भारतीय क्रिकेट की किस्मत, तय हुआ बुमराह-पुजारा का भविष...

BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में कई अहम खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है जिसका असर टीम के प्रदर्शन और परिणाम पर पड़ रहा है. जैसा कि आप सबको पता है कि ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, के एल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे टॉप खिलाड़ी इंजरी की वजह से कई महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

ऋषभ पंत के फिट होने में तो अभी बहुत समय लगेगा लेकिन बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह, के एल राहुल और श्रेयस अय्यर के साथ साथ टेस्ट टीम से ड्रॉप किए चेतेश्वर पुजारा के बारे में जानकारी दी है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईए जानते हैं इंजर्ड खिलाड़ियों और चेतेश्वर पुजारा के बारे में बीसीसीआई (BCCI) द्वारा क्या अपडेट दिया गया है.

जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कमर की समस्या की वजह से लगभग एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इंजरी की वजह से एशिया कप 2022 और टी 20 विश्व कप 2022 में भी वे उपलब्ध नहीं था. इसके साथ ही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज और WTC फाइनल के दौरान भी उनकी वापसी की उम्मीद लगाई गई थी लेकिन वे फिट नहीं थे. बीसीसीआई (BCCI) एशिया कप और विश्व कप को देखते हुए बुमराह के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहती इसलिए उनको लेकर कोई जल्दी में नहीं है और संभवत: आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज से वे टीम इंडिया में वापसी करेंगे.

के एल राहुल और श्रेयस अय्यर

KL Rahul-Shreyas Iyer

टीम इंडिया के दो महत्वपूर्ण बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर बीसीसीआई (BCCI) द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि ये दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की टीम इंडिया में वापसी में अभी समय है. के एल राहुल के बारे में तो ये भी खबर है कि शायद वो एशिया कप भी न खेल पाएं. श्रेयस अय्यर के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं आई है. बता दें कि के एल राहुल IPL के दौरान चोटिल हुए थे जबकि श्रेयस अय्यर IPL से पहले खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ही चोटिल हुए थे.

चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ड्रॉप हुए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के बारे में भी बीसीसीआई (BCCI) ने स्पष्टीकरण दिया है. बीसीसीआई के मुताबिक, चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से ड्रॉप करने से पहले उनसे संपर्क किया गया था और बताया गया था कि युवाओं को मौका देने के लिए उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप किया जा रहा है. बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार की गाज सिर्फ 2 खिलाड़ियों पर गिरी है. चेतेश्वर पुजारा के अलावा दूसरे खिलाड़ी हैं तेज गेंदबाज उमेश यादव.

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, रोहित के दुश्मन को मिली जगह, 3 ऑलराउंडर भी शामिल

Tagged:

kl rahul shreyas iyer cheteshwar pujara jasprit bumrah bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.