बड़ी खबर: भारत - बांग्लादेश मैच से पहले टीम को तगड़ा झटका, यह खिलाड़ी चोटिल हो कर हुआ बाहर पूरे टूर्नामेंट से बाहर

Published - 22 Jun 2024, 06:27 AM

kyle mayers , brandon king , t20 world cup 2024 , ind vs ban

IND vs BAN : टीम इंडिया सुपर आठ में अपना दूसरा मैच एंटीगुआ में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने जा रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच 22 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेलेगी है। सेमीफाइनल में अपनी जगह मजबूत करने के लिए भारत के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। लेकिन इस अहम मैच से पहले एक स्टार ओपनर खिलाड़ी चोटिल हो गया। चोट के कारण वह खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इसके साथ ही चोटिल खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है। आइए आपको बताते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है

IND vs BAN मैच से पहले दिग्गज ओपनर बल्लेबाज चोटिल

  • भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच से पहले चोटिल होने वाला ओपनर कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज का दिग्गज खिलाड़ी ब्रैंडन किंग है।
  • सुपर आठ चरण में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें साइड स्ट्रेन हो गया था। किंग इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए बुरी तरह चोटिल हो गए थे।
  • इस मैच में पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर सैम करन की गेंद पर मिड ऑफ की ओर शॉट मारते समय ब्रैंडन किंग चोटिल हो गए।
  • बता दें कि मैच में वह 12 गेंदों पर 23* रन बनाकर बल्लेबाजी की थी

काइल मेयर्स को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया

  • इस अचानक लगी चोट के बाद ब्रैंडन किंग आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं।
  • उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स को शामिल किया गया है।
  • वह शनिवार (22 जून) को अमेरिका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम से जुड़ गए हैं।
  • आईसीसी ने हाल ही में एक प्रेस रिलीज के जरिए इस बारे में आधिकारिक जानकारी दी है।
  • उन्होंने भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच से पहले एक प्रेस रिलीज जारी की,
  • जिसके मुताबिक आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की इवेंट तकनीकी समिति ने ब्रैंडन किंग की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज काइल मेयर्स को वेस्टइंडीज टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है।

काइल मेयर्स का टी20 करियर कैसा रहा?

  • मेयर्स ने अब तक अपने टी20I करियर में 21.38 की औसत से 727 रन बनाए हैं।
  • बाएं हाथ के इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 140.38 है और उन्होंने अब तक सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में तीन अर्धशतक बनाए हैं।
  • मेयर्स वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे जिसने टी20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20I द्विपक्षीय श्रृंखला खेली थी।

वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप 2024 टीम

जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेस, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, ओबेद मैककॉय, ब्रैंडन किंग, रोमारियो शेफर्ड, शिमरोन हेटमायर, शमर जोसेफ

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 में अचानक चमकी इस बुजुर्ग खिलाड़ी की किस्मत, रोहित शर्मा अब प्लेइंग-XI में जरूर देंगे मौका

Tagged:

T20 World Cup 2024 IND vs BAN Brandon King Kyle Mayers
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.