आईपीएल 2024 (IPL 2024)के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियां ज़ोरो शोरों के साथ कर रही है. खिलाड़ियों का रिटेन और रिलीज़ होने का सिलसिला जारी है. कई खिलाड़ी आगामी सीज़न में एक दूसरी टीमों के साथ खेलते हुए नज़र आएंगे. मुंबई इंडियंस में भी हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है, जिसे दूसरा सबसे बड़ा ट्रेड माना जा रहा है. हालांकि आगामी सीज़न के लिए मुंबई इंडियंस ने एक घातक गेंदबाज़ को रिटेन किया है, जो इन दिनों विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में अपनी गेंदबाज़ी का जलवा बिखेर रहा हैं. मुंबई का ये फैसला अब सही साबित हो रहा है.
IPL 2024 में एमआई से खेलेगा ये गेंदबाज़
पांच बार की खिताबी चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए फिरकी गेंदबाज़ कुमार कार्तिकेय को रिटेन किया है. एमआई का ये फैसला अब सही होता दिखाई दे रहा है. दरअसल 29 अक्टूबर को विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में बंगाल बनाम मध्य प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में मध्य प्रदेश की ओर से हिस्सा लेते हुए कुमार कार्तिकेय ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 34 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम कर लिया. इस दौरान उन्होंने 3.40 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए. मुंबई ने उन्हें साल 2023 में 20 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. हालांकि इस मैच में उनकी टीम के हाथ शर्मनाक हाथ लगी.
61 रनों पर सिमट गई मध्य प्रदेश
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पश्चिम बंगाल ने 8 विकेट खोकर 254 रन बनाए थे. बंगाल की ओर से अभिमन्यू ईश्वरन ने 73 रनों का योगदान दिया. 255 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश 61 रनों पर ही सिमट गई. मध्य प्रदेश की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान शुभम शर्मा ने बनाए. उन्होंने 14 रनों का योगदान दिया. एमपी का कई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
आईपीएल 2023 में कैसा रहा प्रदर्शन
कुमार कार्तिकेय ने आईपीएल 2023 मे मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 8 मैच में शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने 227 रन खर्च कर 5 विकेट को अपने नाम किया. इस दौरान कार्तकेय ने 8.73 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए. देखना दिलचस्प होगा की वे आईपीएल (2024 IPL 2024)में अपनी टीम के लिए क्या कमाल दिखाते हैं ?
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए अगरकर ने तय किये 15 नाम, रोहित कप्तान, वर्ल्ड कप वाले 6 खिलाड़ियों की छुट्टी