वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा का ब्रम्हास्त्र साबित होगा ये खिलाड़ी, पाकिस्तान का 10 ओवर में कर देगा काम-तमाम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
वर्ल्ड कप 2023 में Rohit Sharma का ब्रम्हास्त्र साबित होगा ये खिलाड़ी, पाकिस्तान का 10 ओवर में कर देगा काम-तमाम

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुट गए हैं। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया भारत में विश्वकप खेलेगी। लेकिन इससे पहले ऐसी कई समस्याएं हैं जिनका समाधान भारतीय कप्तान को ढूँढ़ना है। इसी बीच रोहित शर्मा के लिए एक ख़ुशख़बरी सामने आई है।

दरअसल, टीम को एक ऐसा गेंदबाज़ मिल गया है जो अपनी क़ातिलना गेंदबाज़ी से किसी भी टीम के बल्लेबाज़ी के क्रम को ध्वस्त करने का दमख़म रखता है। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ये गेंदबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हो सकता है।

वर्ल्ड कप में Rohit Sharma का ब्रम्हास्त्र साबित हो सकता है ये गेंदबाज़

Rohit Sharma

वनडे वर्ल्ड के आगमन में कुछ महीने ही बचे हैं। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में मेगा टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इसके लिए मजबूत टीम बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। भले ही रोहित शर्मा इस समय ब्रेक पर हैं, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने कई खिलाड़ियों को आजमाया था। इस दौरान एक खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की दावेदारी ठोक दी है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज कुलदीप यादव हैं। जिन्होंने कैरेबियाई बल्लेबाजों के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी की।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rohit Sharma ने दिया था मौका

Kuldeep yadav

गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के साथ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज में कुलदीप यादव को मौका दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया। 28 वर्षीय स्पिनर विंडीज़ बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। वह रवींद्र जड़ेजा जैसे खिलाड़ी के साथ मिलकर टीम के स्पिन विभाग को मजबूत करेंगे।

एकदिवसीय श्रृंखला में कुलदीप यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन मैचों में कुल सात विकेट लिए। वहीं, अगर उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 84 मुकाबलों में 141 विकेट अपने खाते में दर्ज़ की है। इस प्रदर्शन के बाद विश्व कप 2023 में उनका चयन लगभग तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Rohit Sharma indian cricket team kuldeep yadav ICC ODI World Cup 2023