INDvsENG: पिछले 16 मैचों में पानी पिला रहा है भारत का ये स्पेशल स्पिनर, जानिए क्या है वजह

Published - 07 Feb 2021, 03:28 PM

खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम पर खेला जा रहा है। मैच में अब तक मेहमान इंग्लैंड की टीम ने पकड़ मजबूत करके रखी है और भारतीय टीम घरेलू मैदान पर भी लाचार नजर आ रही है। जिसके चलते चारों तरफ भारत की चयन पर सवाल किए जा रहे हैं और सभी के जहन में ये सवाल है कि आखिर कप्तान विराट कोहली ने चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल क्यों नहीं किया।

कुलदीप यादव को नहीं मिला था ऑस्ट्रेलिया में भी मौका

कुलदीप यादव

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने कुलदीप यादव को स्क्वाड में शामिल किया था। लेकिन इस स्पिनर को पहले मैच में कप्तान विराट कोहली ने बेंच पर बैठाए रखा और फिर अजिंक्य रहाणे ने भी उनपर भरोसा नहीं जताया और गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।

गाबा टेस्ट मैच में जब रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन चोटिल थे, तब सभी को उम्मीद थी कि कुलदीप यादव को मौका दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और रहाणे ने युवा स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को डेब्यू करने का मौका दे दिया। शुरुआत में टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन बाद में सुंदर ने बल्ले व गेंद से आलोचकों की बोलती बंद कर दी थी। बाद में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने वॉशिंगटन की बल्लेबाजी के चलते उन्हें मौका दिया था, क्योंकि वह टीम की बल्लेबाजी को गहराई देना चाहते थे।

इंग्लैंड के खिलाफ नेट बॉलर को दे दिया मौका

भारत के स्पिनर गेंदबाजी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। चयनकर्ताओं ने उनकी जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को स्क्वाड में शामिल किया था लेकिन पहले मैच से पहले ही अक्षर रूल्ड आउट हो गए। ऐसे में एक बार फिर सभी को लगा कि कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा, लेकिन उनकी जगह नेट बॉलर के रूप में टीम में शामिल शाहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया।

कप्तान विराट कोहली के इस फैसले पर तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल उठाए। इस बात में कोई शक नहीं है कि पहले टेस्ट मैच में जिस तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की पिटाई की है, उसे देखने के बाद टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही नहीं करार दिया जा सकता। बता दें, शाहबाज को शामिल करने के पीछे उनके लेफ्ट आर्म स्पिनर होने का कारण बताया जा रहा है क्योंकि इंग्लिश खिलाड़ियों को लेफ्ट आर्म स्पिनर के सामने समस्या होती है।

16 टेस्ट मैचों से पानी पिला रहे हैं कुलदीप

Team india-kuldeep yadav

भारत के एकमात्र चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में 2017 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 24.12 के औसत से 24 विकेट चटकाए। लेकिन कमाल की स्पिन गेंदबाजी के बावजूद कुलदीप यादव को लगभग पिछले 2 सालों से खेलने का मौका नहीं मिला है और उन्हें स्क्वाड में शामिल किया भी जाता है, तो वह सिर्फ पानी ही पिलाते नजर आते हैं।

अब जिस प्रकार से पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों की पिटाई हुई है, उसे देखकर एक बार फिर उम्मीद जताई जा रही है कि कुलदीप को चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। लेकिन आखिरी फैसला टीम मैनेजमेंट का होगा कि वह कुलदीप को मौका देते हैं या उन्हें अभी और इंतजार करना होगा।