INDvsENG: कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका ना मिलने से हैरान हुए गंभीर और माइकल वॉन
Published - 05 Feb 2021, 11:51 AM

Table of Contents
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के लिए चुनी गई टीम इंडिया में चाइनामैन कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप की शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया। इस फैसले ने हर किसी को चौका दिया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने को लेकर हैरानी जताई।
कुलदीप के लिए है बदकिस्मती की बात
लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल के रूल्ड आउट होन के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शाहबाज नदीम को तीसरे स्पिनर के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। एक बार फिर कुलदीप यादव को बेंच पर ही बैठाए रखा गया। कुलदीप को बेंच पर बैठा देखकर ना केवल फैंस बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर भी हैरान हुए। क्रिकबज से बातचीत में गंभीर ने कहा,
“ईमानदारी से कहूं तो कुलदीप के लिए बदकिस्मती की बात है। मुझे लगा था कि वो इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप को मौका देंगे। रिस्ट स्पिनर दुर्लभ होते हैं। वो टीम के साथ रहा है, उसने बिल्कुल क्रिकेट नहीं खेली है ऐसे में वो अहम हथियार साबित हो सकता था।”
रिस्ट स्पिनर्स पलट देते हैं मैच
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर्स के रूप में रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर दो ऑफ स्पिनर और लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम को खिलाया जा रहा है। ना केवल स्पिन गेंदबाजी इकाई बल्कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने पर भी गौतम गंभीर ने हैरानी जताई। उन्होंने
“कई बार हमने देखा है कि रिस्ट स्पिनर खेल पलट सकते हैं। ये दुर्भाग्यपूर्ण और हैरान करने वाला है कि वो दो ऑफ स्पिनर्स के साथ खेल रहे हैं। हां, शायद उन्हें नंबर सात और आठ पर बल्लेबाजी की जररूत होगी। हालांकि सबसे बड़ा सरप्राइज इशांत शर्मा थे क्योंकि उन्होंने ज्यादा रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेली है।”
कुछ इस तरह है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन टीम
Ridiculous decision by #India not to play @imkuldeep18 !!! If he isn’t going to play at home with the injuries they have when is he going to play !!! #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 5, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम में कुलदीप यादव को ना देखकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले माइकल वॉन ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ''ये बेहद ही हैरान करने वाला फैसला है कि भारत ने कुलदीप यादव को क्यों नहीं खिलाया!!! जब खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भी उनको खेलने का मौका नहीं मिल रहा, तो आखिर वह कब खेलते नजर आएंगे.''
भारत की प्लेइंग XI : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज नदीम।