केएस भरत ने अचानक संन्यास लेने का किया फैसला, इस वजह से नहीं खेलना चाहते हैं क्रिकेट

Published - 21 Jun 2024, 08:41 AM

KS Bharat ने अचानक संन्यास लेने का किया फैसला, इस वजह से नहीं खेलना चाहते हैं क्रिकेट

KS Bharat : आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर कोना भरत उर्फ ​​केएस भरत इस समय टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की पसंद हैं। वह कई मौकों पर भारत के लिए खेल चुके हैं। लेकिन बहुत जल्द 30 वर्षीय खिलाड़ी अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह सकते हैं। उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की क्या वजह है। आइए आपको बताते हैं।

KS Bharat ले सकते हैं संन्यास

  • आपको बता दें कि ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद केएस भरत (KS Bharat)टीम इंडिया में आए थे।
  • मालूम हो कि दिसंबर 2022 में पंत का भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। इस एक्सीडेंट की वजह से वह करीब 14 महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं।
  • ऐसे में भारत ने केएस भरत को बतौर विकेटकीपर टेस्ट में आजमाया। लेकिन यहां वह कुछ कमाल नहीं दिखा सके।
  • उन्होंने भारत के लिए कुल सात मैच खेले। लेकिन इन 7 मैचों में वह कुछ अच्छा नहीं कर सके। सभी मैचों में वह फ्लॉप नजर आए।

ऋषभ पंत की वापसी से भरत के लिए दरवाजे बंद

  • केएस भरत (KS Bharat) के सात मैचों में फ्लॉप होने का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है।
  • भरत ने 7 मैचों में 20 की औसत और 52 की औसत से कुल 221 रन बनाए हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि वह काफी फ्लॉप रहे हैं।
  • ऐसे में पूरी संभावना है कि उन्हें आने वाले मैचों के लिए टीम इंडिया में मुश्किल मौका मिले। बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से भरत के लिए टीम इंडिया में दरवाजे पूरी तरह बंद हो सकते हैं।
  • मालूम हो कि पंत टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छे हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहता है।
  • यही वजह है कि वह भारत की पहली पसंद हैं। इन सब बातों के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि भरत इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

ऋषभ पंत का टेस्ट करियर शानदार

  • ऋषभ पंत के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 2018 में भारत के लिए खेलना शुरू किया था।
  • वह भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की धरती पर खेलते हुए शतक जड़ा।
  • उन्होंने अब तक 33 मैच खेले हैं और 56 पारियों में 43.67 की औसत से 2,271 रन बनाए हैं।
  • उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159 रन रहा है। उन्होंने 73.63 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।

ये भी पढ़ें : हसीन जहां से कलेश के बीच मोहम्मद शमी ने कर ली दूसरी शादी की तैयारी, इस जानी मानी प्लेयर के साथ करेंगे निकाह!

Tagged:

team india KS Bharat rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.