RCB की जीत से खुश नहीं क्रुणाल पांड्या, मैच के बाद बयां किया दर्द, बोले- 'बहुत दुख हो रहा है...

Krunal Pandya: मुंबई इंडियंस ने 7 अप्रैल को आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 12 रन से हरा दिया। इस मैच में क्रुणाल पांड्या ने हिम्मत भरा आखिरी ओवर फेंका, जिसकी बदौलत RCB ने 10 साल बाद मुंबई को वानखेड़े में हराया।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Krunal Pandya   ,  hardik pandya,  rcb  , Mumbai Indians

Krunal Pandya: मुंबई इंडियंस ने 7 अप्रैल को आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 12 रन से हरा दिया। इस मैच में क्रुणाल पांड्या ने हिम्मत भरा आखिरी ओवर फेंका, जिसकी बदौलत RCB ने 10 साल बाद मुंबई को वानखेड़े में हराया। मुंबई को हराने के बाद क्रुणाल का अपने भाई हार्दिक के लिए दर्द छलक उठा। मैच के बाद उनका बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने क्या कहा, आइए पहले आपको इसके बारे में बताते हैं...?

जीत के बाद Krunal Pandya ने जताया दुख

Hardik And Tilak

क्रुणाल पंड्या ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट लेकर 45 रन दिए। शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपने भाई हार्दिक के लिए संवेदना और स्नेह जताया। उन्होंने कहा कि हार्दिक ने अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत दिलाने से दूर रहे, जिसकी वजह से वह उनके लिए दुखी हैं।

"हार्दिक के लिए बुरा लग रहा है" - Krunal Pandya

क्रुणाल पांड्या ने मैच खत्म होने के बाद बात करते हुए कहा, 

"हमारे बीच जो रिश्ता है, हम जानते थे कि आज सिर्फ़ एक पांड्या ही जीत सकता है। हम यह जानते थे। एक-दूसरे के लिए हमारा प्यार और स्नेह बहुत स्वाभाविक है। मुझे पता है कि उसने (हार्दिक पांड्या) अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन, हम (RCB) जीत गए। मैं जीतना चाहता था। वह भी जीतना चाहता था। लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वह जीत नहीं सका, इसलिए मुझे उसके लिए दुख है।"

हार्दिक पांड्या ने खेली शानदार पारी

गोरलाब हो के हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। उन्होंने इससे पहले 2 विकेट भी लिए। लेकिन इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच के बाद क्रुणाल (Krunal Pandya)और हार्दिक ने एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाया और बाद में अपनी-अपनी टीमों से दूर बातचीत करते हुए नज़र आए।

दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं

गौरतलब है कि RCB के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने पांच विकेट लिए थे। ऐसा अब तक खेले गए सभी IPL मैचों में देखने को मिला है। वह मुंबई के लिए अकेले लड़ रहे हैं। लेकिन उन्हें गेंद या बल्ले से दूसरे खिलाड़ियों का साथ नहीं मिल रहा है। यही वजह है कि मुंबई इंडियंस अपने मैच हार रही है। क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) की बात करें तो उन्होंने मुंबई के खिलाफ पहली बार 4 विकेट लिए हैं। उन्होंने चार मैचों में 7 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़िए: ''हम हार जाते अगर...' RCB ने MI को रोमांचक मैच में 12 रन से दी मात, कप्तान पाटीदार ने बताया कहा पलटी बाजी

MI vs RCB Krunal Pandya hardik pandya RCB Mumbai Indians