/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/07/HjPXx7z0y80kO8DF4l4r.jpg)
MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 20वां मैच मुंबई के वानखेड़े में एमआई वर्सेस आरसीबी के बीच खेला गया था। इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लाल मिट्टी की पिच पर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी (MI vs RCB) ने विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार की धमाकेदार पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 221 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस.... रन बना सकी। यह आरसीबी की इस सीजन की तीसरी जीत है, जिसके बाद वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
जीत के बाद क्या बोले कप्तान/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/07/4a6tiBeXQtXwaV5axZPS.jpg)
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से रोमांचक जीत के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि
''यह वाकई एक शानदार मैच था। यह बहुत कठिन था। जिस तरह से गेंदबाजों ने अपना साहस दिखाया, वह देखना अद्भुत था। यह पुरस्कार गेंदबाजी इकाई को जाता है। किसी भी टीम को रोकना आसान नहीं है, खासकर इस मैदान पर, और जिस तरह से उन्होंने यह किया, वह अविश्वसनीय था। जिस तरह से तेज गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं को अंजाम दिया, वह अद्भुत था। क्रुणाल पांड्या ने जिस तरह से आखिरी ओवर फेंका, वह आसान नहीं था और जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, वह काफी शानदार था। जिस तरह से उन्होंने साहस दिखाया, वह शानदार था। यह बिल्कुल स्पष्ट था कि हमें खेल को जितना हो सके उतना आगे ले जाना था, और फिर हम आखिरी में केपी का एक ओवर इस्तेमाल कर सकते हैं।''
विराट-पाटीदार ने खेली तूफानी पारी
आरसीबी (MI vs RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मुकाबले में धमाकेदार रहा। पहले ओवर में फिल साल्ट का बड़ा विकेट गिरने के बाद विराट ने देवदत्त पडिक्कल के साथ पारी का निर्माण किया और दूसरे विकेट के लिए 51 गेंदों पर 91 रन की अहम साझेदारी निभाई। इसके पडिक्कल ने 22 गेंदों पर 37 रन की विस्फोटक पारी खेली। पडिक्कल के बाद कोहली ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर तेजी से रन बनाने शुरू किए और तीसरे विकेट के लिए 31 गेंदों पर 48 रन जोड़े।
कोहली (67) के आउट होने के बाद लियाम लिविंगस्टोन भी शून्य पर चलते बने। मगर इसके बाद जितेश शर्मा ने कप्तान पाटीदार के साथ मिलकर 27 गेंदों पर 69 रन जोड़े और आरसीबी (MI vs RCB) को 221 रन के पहाड़ जैसे स्कोर तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाई। इस मैच में कप्तान पाटीदार ने 32 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली तो वहीं, जितेश शर्मा ने 19 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली।
गेंदबाजों ने अंत में पलटा मैच
222 रनों का बचाव करने उतनी आरसीबी ने शुरुआत में मैच में शिकंजा कसना शुरू कर दिया था, लेकिन मध्य ओवर में आए हार्दिक और तिलक के तूफान ने एक समय मुंबई इंडियंस की मैच में वापसी लगभग करवा ही दी थी। मगर अंत में आकर भुवनेश्वर कुमार ने पहले तिलक वर्मा को चलता किया। इसके बाद हेजलवुड ने अगले ओवर में हार्दिक पंड्या को चलता कर मैच का रुख पूरी तरह से आरसीबी के पाले में डाल दिया। 20 ओवर की समाप्ति तक एमआई सिर्फ 209 रन ही बना सकी और इस रोमांचक मैच में आरसीबी ने 12 रन से जीत हासिल कर ली है। गेंदबाजों के द्वारा शानदार प्रदर्शन के दम पर आरसीबी ने 10 साल बाद वानखेड़े में विजयी हासिल की है।
ये भी पढे़ं- VIDEO: विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने एक दूसरे की ली मौज, बीच पिच में खड़े होकर चला बैंटर
ये भी पढे़ं- रजत पाटीदार और विराट कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने लूटी महफ़िल, सोशल मीडिया पर फैंस ने मीम्स से की तारीफ