भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले ODI मैच में दो भारतीय क्रिकेट टीम में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू करने का मौका मिला। दोनों ही खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट की डेब्यू कैप मिली। इस मौके पर भारतीय खेमा खुश था, तभी Krunal Pandya भावुक हो गए और अपने भाई हार्दिक पांड्या के कंधे पर सिर रखकर उन आंसुओं को छिपाते दिखे।
डेब्यू कैप मिलने पर Krunal Pandya हुए भावुक
Some brotherly love 💙🫂
A moment to cherish for the duo 🧢#TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/UYwt5lmlQq
— BCCI (@BCCI) March 23, 2021
विजय हजारे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और प्रसिद्ध कृष्णा को पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले ODI मैच में डेब्यू करने का मौका मिला। भारतीय खिलाड़ियों ने हर्डल के बीच Krunal Pandya और प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू कैप सौंपी। क्रुणाल पांड्या को उनके भाई हार्दिक पांड्या ने डेब्यू कैप सौंपी। कैप हासिल करते ही क्रुणाल पांड्या भावुक हो गए।
बात कुछ ऐसी है कि, जनवरी में क्रुणाल-हार्दिक पांड्या के पिता हिंमाशु पांड्या का निधन हो गया था। क्रुणाल ने डेब्यू कैप पाकर अपने पिता को याद किया और भावुक हो गए। तब क्रुणाल ने अपनी डेब्यू कैप आसमान की तरफ दिखाते हुए पिता को श्रद्धांजलि दी।
2018 में क्रुणाल ने खेला था पहला अंतरराष्ट्रीय मैच
भारत के लिए क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उसके बाद से क्रुणाल ने T20I ने 18 मैचों में भारत के लिए 121 रन बनाए और 14 विकेट लिए। इसके बाद 2019 में जब बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आई थी।
तब दोनों टीमों के बीच राजकोट में खेले गए T20I मुकाबले के बाद से क्रुणाल को टीम से ड्रॉप कर दिया गया और अब तक उन्हें T20I टीम में वापसी का मौका नहीं मिला है। जबकि Krunal Pandya ने 5 मैचों में 129.33 के औसत से 388 रन बनाए और भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की।
यहां देखें फुल वीडियो
Krunal Pandya breaks down after receiving the ODI cap from brother Hardik Pandya.
SEE FULL VIDEO 👇
(📽️ Credit: BCCI)#INDvENG #IndianCricketTeam #INDvsENG_2021 #INDvsEND #IndiavsEngland #HardikPandya #KrunalPandya #Cricket #BCCI pic.twitter.com/wEgV9s5vnh
— SportsTiger (@sportstigerapp) March 23, 2021