क्रुणाल पांड्या ने दी गालियां, दीपक हूडा ने लिया सैय्यद अली मुश्ताक ट्रॉफी से नाम वापस

Published - 10 Jan 2021, 05:59 AM

खिलाड़ी

भारत का घरेलू सीजन आखिरकार शुरु हो रहा है। इसमें सबसे पहले टी20 टूर्नामेंट सैय्यद अली मुश्ताक ट्रॉफी के खेल खेले जाने वाले हैं। अभी टूर्नामेंट का खेल शुरु भी नहीं हुआ है कि हिस्सा ले रही बड़ौदा क्रिकेट टीम एक विवाद में उलझती दिख रही है। जिसमें टीम के खिलाड़ी दीपक हूडा ने क्रुणाल पांड्या पर करियर खत्म करने की धमकी देने का आरोप लगाए हैं।

दीपक हूडा-क्रुणाल पांड्या के बीच हुआ विवाद

दीपक हूडा

सैय्यद अली मुश्ताक टूर्नामेंट के शुरु होने से एक दिन पहले बड़ौदा की टीम के अनुभवी खिलाड़ी व 22 सदस्सीय टीम में चुने गए उपकप्तान दीपक हूडा ने अचानक अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया। ये फैसला खिलाड़ी ने टीम के कप्तान व भारतीय क्रिकेट के टी20 स्पेसलिस्ट खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या के साथ हुए एक विवाद के बाद ही ये फैसला लिया है।

ये बड़ौदा क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि ऑलराउंडर खिलाड़ी हूडा टीम के पास घरेलू क्रिकेट का अच्छा-खासा अनुभव है। इतना ही नहीं बड़ौदा ने पहले ही अनुभवी युसूफ पठान को टीम से बाहर रखा है। बता दें, बड़ौदा द्वारा अब जो 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है उसमें हूडा का नाम शामिल नहीं है।

दीपक हूडा ने नाम लिया वापस

खबरों की मानें, तो रविवार को बड़ौदा के रिलायंस स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान ही क्रुणाल व हूडा के बीच विवाद हुआ होगा। क्योंकि हूडा ने बड़ौदा क्रिकेट बोर्ड को एक ई-मेल लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा- क्रुणाल पांड्या ने उनके साथ अभद्रता (गाली-गलौच) की और साथ ही लिखा कि वह उनके साथ आगामी टी20 टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। यह जानकारी मिली है कि क्रुणाल पांड्या ने दीपक हूडा को विवाद के दौरान धमकी भी दी है।

दीपक हूडा का क्रिकेट करियर

दीपक हूडा

दीपक हूडा को 2 बार भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है। दीपक हूडा ने घरेलू क्रिकेट में 46 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 42.76 के औसत से 2908 रन व 20 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा सीमित ओवर क्रिकेट में भी हूडा के आंकड़े बेहद आकर्षक हैं।

हूडा ने 68 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 38.84 के औसत से 2059 रन व 34 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा T20s की बात करें, तो ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 22.31 के औसत से 1718 रन व 15 विकेट अपने नाम किए हैं।