"जब तक वो क्रीज पर होता है तो...", रिंकू सिंह की बल्लेबाजी ने बढ़ा दी थी क्रुणाल पांड्या की धड़कने, बताया कब आई जान में जान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"जब तक वो क्रीज पर होता है तो...", रिंकू सिंह की बल्लेबाजी ने बढ़ा दी थी क्रुणाल पांड्या की धड़कने

क्रुणाल पांड्या: आईपीएल 2023 का 68वां मुकाबाला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखलऊ सुपर जाइंट्स (KKR vs LSG) के बीच ईडन गार्डन पर खेला गया. इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए. जिसमें निकोलस पूरन ने अहम भूमिका निभाई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़ते हुए 1 रन से मैच गंवा दिया. वहीं इस मैच में मिली रोमांचक जीत के बाद कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी हैं.

जीत के बाद खुश नजर आए क्रुणाल पांड्या

No description available.

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा था.  लेकिन इस करीबी मुकाबले में  लखनऊ ने कोलकाता नाइट को 1 रन से हरा दिया. इस मैच मिली जीत के बाद कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने पोस्ट मैच में बात करते हुए कहा,

''पहली प्रतिक्रिया ये है कि हम जीत के बाद संतुष्ट हैं. हमने कभी हार नहीं मानी, हम पर काफी दबाव था, लेकिन इसका श्रेय टीम खे खिलाड़ियो को जाता है. एक समय पर, वे 61/1 थे, लेकिन मैंने इसे पहले ऐसी कंडीशन में  2-3 ओवरों में देखा है और हम खेल में हैं. और स्पिनर्स के लिए भी कुछ ग्रिप थी.

रिंकू इस साल खास है, हर मैच में जब वह होता है तो आप इसे आसानी से नहीं ले सकते. आज उन्होंने  फिर  दिखाया, लेकिन डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए अपनी योजनाओं को अंजाम देने के लिए यह एक उच्च दबाव की स्थिति है.''

लखनऊ ने प्लेऑफ में बनाई जगह

इस मैच में मिली जीत के साथ लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. इससे पहले गुजराट टाइटंस और चेन्नई की टीम पहले  ही अपनी जगह पक्की कर चुकी थी. वहीं रविवार RCB और GT के बीच मुकाबला खेला जाएगा. अगर आरसीबी गुजरात को हराने में सफल रहती है तो वह इस टूर्नामेंट को क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम मिल जाएगी.

यह भी पढे: “उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं है”, रिंकू सिंह की बल्लेबाजी के फैन हुए नितीश राणा, हार के बावजूद माना हीरो

Krunal Pandya क्रुणाल पांड्या kkr vs lsg