IPL 2022 : कोलकाता नाइट राइडर्स में साफ दिख रही हैं ये 3 कमजोरियां, बिगड़ सकता है बना बनाया खेल

author-image
Rahil Sayed
New Update
IPL इतिहास में इन 3 टीमों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा चौके, इस बार खिताब जीतने की हैं पक्की दावेदार

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने काफी हद तक अच्छा किया है. अगर आईपीएल 2022 में केकेआर के स्क्वाड पर नज़र डालें तो उनके पास श्रेयस अय्यर जैसे ताबरतोड़ बल्लेबाज़ से लेकर पैट कमिंस जैसे किफायती गेंदबाज़ भी हैं. कोलकाता ने आईपीएल मेगा नीलामी 2022 में 47.55 करोड़ खर्च कर के कुल 21 खिलाड़ी खरीदे हैं.

इस समय केकेआर की मौजूदा पर्स वेल्यू 45 लाख रूपये है. हालांकि इतने पैसे खर्च करने के बाद भी टीम में कुछ कमियां दिखाई दे रही है, जोकि आईपीएल में टीम के लिए खतरा बन सकती हैं. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की 3 ऐसी कमज़ोरियों पर जिसके चलते उनको आगामी आईपीएल सीज़न में काफी परेशानी हो सकती है.

1) बल्लेबाज़ी में नही है कोई बड़ा नाम

Kolkata Knight Riders

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने इस बार बेंगलुरु में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में युवा खिलाड़ियों पर काफी भरोसा जताया है. ऐसे में केकेआर की टीम में कुछ बल्लेबाज़ों को छोड़कर कोई भी अनुभवी बल्लेबाज़ नहीं है, और ना ही कोई बड़ा नाम है.

अगर कप्तान श्रेयस अय्यर, एलेक्स हेल्स, अजिंक्य रहाणे और नितीश राणा को छोड़कर देखें, तो टीम के बल्लेबाज़ी क्रम में कोई बड़ा नाम नहीं दिखाई दे रहा है और ना ही कोई इतना अनुभवी खिलाड़ी जो आईपीएल में बल्लेबाज़ी का दारोमदार अपने कंधों पर उठा पाए. जिसके चलते इन चारों खिलाड़ियों पर कोलकाता नाइट राइडर्स काफी निर्भर रहने वाली है.

गौरतलब है कि, अजिंक्य रहाणे का फॉर्म भी टीम के लिए आईपीएल में चिंता का विषय रह सकता है. क्योंकि रहाणे ने पिछले कुछ समय से आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. अब अगर इस लिहाज़ से केकेआर (Kolkata Knight Riders) के बल्लेबाज़ी क्रम पर नज़र डाले तो, वे काफी कमज़ोर लग रहा है.

2) टीम में अनुभवी भारतीय विकेटकीपर की कमी

Sheldon Jackson-Kolkata Knight Riders

भारतीय अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को ऑक्शन से पहले रिलीज़ करने के बाद कोलकाता (Kolkata Knight Riders) ने मेगा नीलामी के दौरान 2 विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन और सैम बिलिंग्स खरीदें हैं. लेकिन टीम में कोई भारतीय अनुभवी विकेटकीपर इस वक्त मौजूद नहीं है.

इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स एक अच्छे विकेटकीपर के साथ-साथ ताबरतोड़ बल्लेबाज़ भी हैं. लेकिन अगर वह टीम में खेलेंगे तो, 4 विदेशी खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन केकेआर के लिए बिगड़ सकता है. क्योंकि आंद्रे रसल, सुनील नरेन, पैट कमिंस के साथ मोहम्मद नाबी या एलेक्स हेल्स का खेलना लगभग तय है. ऐसे में टीम सैम बिलिंग्स को कहा खिलाएगी, ये बहुत बड़ी दिक्कत हैं.

ऐसे में टीम शेल्डन जैक्सन को फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बनाना चाहेगी, लेकिन उनको आईपीएल का इतना अनुभव नहीं है और उनके फ्लॉप होने का ज़्यादा चांस है. तो केकेआर के लिए विकेटकीपिंग कौन करेगा ये सबसे बड़ी समस्या टीम मैनेजमेंट के लिए सामने आ रही है. बहरहाल, जहां तक उम्मीद की जा रही है टीम के फर्स्ट विकेटकीपर चॉइस शेल्डन जैक्सन होंगे, जिससे टीम (Kolkata Knight Riders) में संतुलन बना रहे.

3) अनुभवहीन भारतीय तेज़ गेंदबाज़

Shivam Mavi

इसमें कोई दोहराय नहीं कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने टीम के गेंदबाज़ी क्रम को पैट कमिंस और टिम साउदी को खरीद कर एक मज़बूती प्रदान की है. लेकिन एक अच्छी आईपीएल टीम में भारतीय तेज़ अनुभवी गेंदबाज़ों की उतनी ही ज़रूरत होती है, जितनी आईपीएल में चेन्नई को धोनी की. क्योंकि भारतीय अनुभवी तेज़ गेंदबाज़, विदेशी तेज़ गेंदबाज़ों के साथ मिलकर एक अच्छा कॉम्बिनेशन बनाते हैं, जिससे टीम की गेंदबाज़ी और भी ज़्यादा मज़बूत होती है और साथ ही निखर कर भी आती है.

अगर केकेआर (Kolkata Knight Riders) के भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की बात करें, तो टीम में रसिख सलाम, शिवम मावी और उमेश यादव मौजूद हैं. जिसमें से उमेश यादव के अलावा किसी के पास अनुभव नहीं है. हालांकि उमेश यादव भी काफी लंबे समाय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं.

जिसके चलते उनको भारतीय टेस्ट टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया है. वहीं काफी लंबे समय से उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट भी नहीं खेला है. इसके अलावा आईपीएल 2021 में भी उनको दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में उनका जल्दी फॉर्म में आना मुश्किल है. तो ऐसे में ये भी टीम के लिए आने वाले आईपीएल सीज़न में काफी बड़ी परेशानी बन सकती है.

kkr Kolkata Knight Riders IPL 2022