KKR vs SRH: दांव पर लगी कोलकाता की शान, हैदराबाद को रौंदने के लिए अजिंक्य रहाणे चलेंगे दांव! इस धाकड़ खिलाड़ी को देंगे मौका

Published - 02 Apr 2025, 12:39 PM

SRH vs KKR (1)

मुंबई इंडियंस के हाथों करारी हार झेलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) से होगा। वीरवार को ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। अपने घरेलू मैच में शिकस्त का मुंह देखने के बाद कोलकाता जीत की तलाश में होगी। उम्मीद की जा रही है कि कप्तान अजिंक्य रहाणे इस भिड़ंत के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस मैच (KKR vs SRH) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

Quinton de Kock

कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। तीन मुकाबलों में वह सिर्फ एक रन ही बना पाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनसे तूफ़ानी और बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी। गुवाहटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनका साथ देने के लिए मैदान पर धाकड़ बल्लेबाज सुनील नरेन का उतरना तय है। पिछले मुकाबले के खराब प्रदर्शन के बाद वह KKR vs SRH में विस्फोटक पारी खेल शानदार वापसी करना चाहेंगे।

इन बल्लेबाजों का हो सकता है चयन

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता (KKR vs SRH) की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे आ सकते हैं। पिछले मैच में उनके बल्ले से 7 गेंदों में सिर्फ 11 रन निकले थे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टीम मैनेजमेंट अंगकृष रघुवंशी को भेजा जा सकता है। बल्ले से वह अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। तीन मैच की तीन पारियों में उन्होंने 39 की औसत से 78 रन बनाए हैं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए वेंकटेश अय्यर उतर सकते हैं। रिंकू सिंह और मनीष पांडे फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे।

गेंदबाजी विभाग में होगा बदलाव!

अंत में नजर डाली जाए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs SRH) के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें एक बदलाव देखने को मिल सकता है। स्पेन्सर जॉनसन की जगह प्लेइंग इलेवन में एनरिक नोर्त्जे को शामिल किए जाने की संभावना है। उन्हें अब तक आईपीएल 2025 का एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन स्पेन्सर जॉनसन के फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। उनके अलावा गेंदबाजी में रमनदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को जगह दी जाएगी।

कोलकाता की संभावित प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, एनरिक नोर्त्जे, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़ें: "तेरे जैसा यार कहाँ...," मैच से पहले विराट कोहली से मिलने के बाद भावुक हुए मोहम्मद सिराज, तस्वीर के साथ रोने वाली शेयर की इमोजी

यह भी पढ़ें: 7 साल से जिस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स छोड़ने को नहीं हुई तैयार, वही साबित हुआ ट्रंप कार्ड, एक झटके में दिला दी जीत

Tagged:

ajinkya rahane KKR vs SRH harshit rana IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर