KL Rahul: आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स पिछले दो सालों से केए राहुल की कप्तानी में शानदार खेल दिखा रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल में पहली बार साल 2022 में कदम रखा था. टीम की कमान पहले साल से ही केएल राहुल (KL Rahul)के कंधो पर है. वहीं एलएसजी भी अपने दोनों सीज़न में प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब साबित हुई थी.
हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी डरबन सुपर जायंट्स जो साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में भाग लेती है. वहीं आने वाले साउथ अफ्रीका टी-20 लीग के लिए अब डरबन सुपर जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया है. जिसमें धाकड़ खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया गया है.
KL Rahul की जगह ये खिलाड़ी होगा कप्तान
साउथ अफ्रीका टी-20 लीग का पहला संस्करण साल 2023 में खेला गया था, जिसमें कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था. पहलां संस्करण सफल होने के बाद फ्रेंचाइजियां अब आगामी सीज़न की तैयारी में जुट चुकी है. डरबन सुपर जायंट्स की कप्तानी का ज़िम्मा केएल राहुल (KL Rahul) नहीं बल्कि केशव महाराज संभलेंगे. उन्हें आगामी सीज़न के लिए डरबन सुपर जांयट्स का कप्तान नियुक्त किया गया है. बता दें कि डरबन सुपर जायंट्स की कप्तानी का ज़िम्मा पिछले सीज़न क्विंटन डि कॉक ने संभाला था.
NEWS ALERT: Keshav Maharaj has been appointed as the captain of Durban Super Giants for the upcoming SA20 season
— CricTracker (@Cricketracker) July 14, 2023
कुल 6 टीमों ने लिया था हिस्सा
साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था. खास बात यह है कि आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिक ने ही कुल 6 टीमों को खरीदा था. साल 2023 में हुए पहले संस्करण में एमआई केपटाउन, जोबर्ग सुपर किंग्स, पार्ल रॉयल्स, प्रिटोरिया कैपिट्लस, सनराइर्ज ईस्टर्न केप, और डरबन सुपर जायंट्स ने हिस्सा लिया था. बता दें कि साल 2023 का फाइनल मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला गया था. सनराइर्जस इस्टर्न की टीम ने 4 विकेट से खिताबी जंग को अपने नमा किया था.
डरबन सुपर जायंट्स का स्क्वाड
क्विंटन डी कॉक, जेसन होल्डर,काइल मेयर्स,रीस टॉपले, प्रेनेलन सुब्रयेन,ड्वेन प्रिटोरियस,हेनरिक क्लासेन,कीमो पॉल,केशव महाराज (कप्तान),काइल एबॉट,जूनियर डाला,दिलशान मदुशंका,जॉनसनचार्ल्स,मैथ्यू ब्रीत्ज़के,क्रिस्टियान जोंकर,साइमन हार्मर,वियान मूल्डर,हार्डस विलजोएन,अकिला धनंजय
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा