IND vs NZ: फाइनल में बारिश करेगी मैच का मजा किरकिरा, क्या रद्द होगा मुकाबला? जानिए मौसम-पिच से जरूरी अपडेट
Published - 08 Mar 2025, 06:05 AM

Table of Contents
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल की सभी तैयारियां हो चुकी है। रविवार को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने होगी। टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही रोहित शर्मा एंड कंपनी यह मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी। दूसरी ओर, कीवी टीम इस मैच को जीतकर ग्रुप चरण में भारत के हाथों मिली हार का बदला लेना चाहेगी। तो चलिए जानते हैं कि IND vs NZ मैच के दौरान मौसम का कैसा हाल रहेगा और पिच किसका साथ देगी?
फाइनल मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल?
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मौसम के हाल की बात की जाए तो Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को यहां बारिश होने की 10 प्रतिशत संभावना है। हालांकि, बारिश की वजह से मैच में खलल पड़ने की कोई संभावना नहीं है। तापमान 22 से 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हवा 26 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार चलेगी, जबकि नमी 40 फीसदी तक रहेगी। इसकी वजह से फील्डिंग टीम को संघर्ष करना पड़ सकता है।
किसका देगी पिच साथ?
टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच (IND vs NZ) उस पिच पर खेला जाएगा जिस पर भारत-पाकिस्तान भिड़ंत हुई थी। उस दौरान यह पिच स्पिनर्स के लिए फायदेमंद साबित हुए थी। एक बार फिर स्पिनर अपना जलवा बिखेर सकते हैं। इस पिच पर स्पिनरों ने करीब 30 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। हालांकि, अगर कोई बल्लेबाज क्रीज़ पर टिक जाता है तो वो बड़ा स्कोर भी हासिल कर सकता है। IND vs PAK मैच में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेलग भारत को जीत दिलाने में योगदान दिया था।
IND vs NZ हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
एकदिवसीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड और भारत (IND vs NZ) के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो दोनों ने अब तक 119 मुकाबलें खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर दबदबा बनाने में सफल रही है। इन मैच में उसेके हाथ 61 जीत लगी। जबकि कीवी टीम 50 मैच अपने नाम करने में कामयाब हुई। इस बीच सात मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका, जबकि एक मुकाबला टाई रहा।
फाइनल मैच के लिए भारत-न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मार्क चैपमैन, काइल जैमीसन, विलियम ओरूर्के.
यह भी पढ़ें: 9 मार्च को टीम इंडिया हारे या जीते, फिर कभी वनडे टीम की जर्सी नहीं पहनेगा ये खिलाड़ी
Tagged:
IND vs NZ Mitchell Santner Rohit Sharma Virat Kohli