IND vs AUS: एडिलेड में जीत का झंड़ा गाड़ कंगारूओं का घमंड तोड़ेंगे रोहित, या ऑस्ट्रेलिया फिर देगी जख्म, जानिए मैच से जुड़ी हर जानकारी
Published - 05 Dec 2024, 06:57 AM

Table of Contents
6 दिसंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। एडिलेड के मैदान पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को चुनौती देगी। क्रिकेट फैंस पिंक बॉल से खेले जाने वाले इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पर्थ टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की निगाहें इस मैच पर टिकी हुई है। लिहाजा, एक बार फिर दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं IND vs AUS डे-नाइट टेस्ट मैच से जुड़ी हर जानकारी के बारे में….
रोहित शर्मा की होगी वापसी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की एडिलेड टेस्ट मैच (IND vs AUS) के लिए टीम में वापसी हुई है। निजी कारण के चलते वह पहले मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए थे। ऐसे में अब सबकी नजरें उनके प्रदर्शन पर होगी। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा था। लिहाजा, एडिलेड में तूफ़ानी पारी खेल वह धमाकेदार वापसी करने की कोशिश करेंगे।
हालांकि, कुछ दिन पहले हुए वॉर्मअप मैच में रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। वह 11 गेंदों पर महज 3 रन ही बना सके थे। उनके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी दूसरे मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देंगे। इंजरी के चलते उन्हें पहले मैच में बाहर बैठना पड़ा था।
ओपनिंग जोड़ी का चयन करना होगा चुनौतीपूर्ण
रोहित शर्मा की वापसी के बाद टीम इंडिया के लिए ओपनिंग जोड़ी चुनना चुनौतीपूर्ण होगा। पर्थ में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को पारी का आगाज करने के लिए भेजा गया था। पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले ने जमकर गरजा। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 201 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि एडिलेड टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा या केएल राहुल ओपनिंग करेंगे?
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजरें
रोहित शर्मा
एडिलेड टेस्ट मैच (IND vs AUS) में भारतीय फैंस की नजरें रोहित शर्मा पर रहेंगी। खबर है कि वह इस मैच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। हाल ही में खेले गए अभ्यास मैच में भी वह चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे। ऐसे में इस क्रम पर विस्फोटक पारी खेल वह फ़ॉर्म में वापसी करना चाहेंगे।
शुभमन गिल
भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मुकाबले का हिस्सा नहीं बन सके थे। अभ्यास के दौरान इंजर्ड हो जाने की वजह से उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा था। कैनबरा में खेले गए वॉर्मअप मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद वह एडिलेड में शतक लगाने की कोशिश करेंगे।
मोहम्मद सिराज
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन इसके बाद पर्थ में किफायती गेंदबाजी कर उन्होंने फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए। उन्होंने कुल पांच सफलताएं हासिल की। इसलिए अब उनसे एडिलेड में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ऐसा रहेगा पिच-मौसम का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा। बात की जाए इस मैदान की पिच की तो यहां तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद होती है। शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है, यह आसान होता जाता है। वहीं, अगर नजर डाली जाए मौसम रिपोर्ट पर तो पहले दिन एडिलेड में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके चलते 6 दिसंबर खेल के शुरू होने में देरी हो सकती है।
दूसरे मैच के लिए भारतीय की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा।
एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट से पहले रोहित-गंभीर पर टूटा दुखों का पहाड़, Team India पर लगा बैन, सामने आई यह बड़ी वजह
यह भी पढ़ें: केएल राहुल को Delhi Capitals ने दिखाया ठेंगा! इस 2 करोड़ी खिलाड़ी को कप्तानी सौंप फैंस को भी चौंकाया
Tagged:
pat cummins border gavaskar trohpy ind vs aus Rohit Sharma