एशिया कप 2023 शुरू होने से पहले भारतीय टीम आयरलैंड (IND vs IRE) दौरे पर है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम यहां तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। पहला मैच जीतने के बाद भारत एक बार फिर 20 अगस्त को आयरलैंड से भिड़ने जा रहा है। डबलिन में ये दोनों टीम के बीच ये मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज़ अपने नाम करने की कोशिश करेगी। लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं डबलिन की पिच और मौसम रिपोर्ट के बारे में।
IRE vs IND: पहले मैच में भारत की हुई जीत
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs IRE) ने तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज़ की शुरुआत जीत के साथ की है। 18 अगस्त को पहला मुकाबला खेल गया, जिसमें भारत ने दो रन से कब्जा किया। डबलिन के मैदान पर दोनों टीम के बीच भिड़ंत हुई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई आयरलैंड ने सात विकेट के नुकसान पर 140 रन का लक्ष्य खड़ा किया।
इसके बाद जब भारतीय टीम इस टारगेट को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी तो बारिश ने सारा मज़ा किरकिरा कर दिया और मैच को रोकना पड़ा। मूसलधार बारिश होने की वजह से मुकाबला दोबारा शुरू नहीं हो सका और मैच का परिणाम डीएलएस विधि के जरिए निकालना पड़ा। वर्षा होने तक टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए थे।
पिच रिपोर्ट
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच दूसरा मुकाबला उसी स्टेडियम में खेला जाएगा जहां पहला मैच हुआ था। 20 अगस्त को डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में दोनों टीम का आमना-सामना होगा। लेकिन इससे पहले पिच रिपोर्ट की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है।
हालांकि, स्पिनर्स का भी इस पिच पर जलवा देखने को मिलता है। पर पहले मैच में इस मैदान पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कातिलाना गेंदबाजी की थी। वहीं, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है और पिच पुरानी होती जाती है, बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। इसलिए टॉस विजेता कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
IND vs IRE: वेदर रिपोर्ट
पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद फैंस के दिल में भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच के दौरान मौसम को लेकर कई सवाल उठ रहे होंगे। दरअसल, सीरीज़ का पहला मैच बारिश के कारण बीच में ही रोकना पड़ा और फिर डीएलएस विधि के तहत मुकाबले का परिणाम निकालना पड़ा।
ऐसे में अगर दूसरी भिड़ंत (IND vs IRE) से पहले मौसम की बात की जाए तो आपको बता दें कि रविवार को डबलिन में बारिश होनी की 20 प्रतिशत संभवाना है। हालांकि, पूरे दिन धूप खिली हुई रहेगी। तापमान 22 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, वहीं हवा 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 65 प्रतिशत होगी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर