IND vs AUS: सुबह कितने बजे शुरू होगा पर्थ टेस्ट, कैसे FREE में देख सकते हैं LIVE, यहां देखिए हर जरूरी जानकारी

Published - 21 Nov 2024, 09:35 AM

IND vs AUS  (4)

जैसे-जैसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) के शुरू होने की घड़ी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर पहुंच रहा है। पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में सीरीज के पांचों मुकाबले खेले जाएंगे। 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले मैच के लिए आमने-सामने होंगे। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि IND vs AUS टेस्ट सीरीज का लुत्फ क्रिकेट फैंस कब, कहां और कैसे उठा सकते हैं?

कैसे उठा सकते हैं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का लुत्फ?

Border gavaskar trophy

22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से बहुत जरूरी है। क्योंकि IND vs AUS टेस्ट सीरीज का नतीजा ही तय करेगा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत में से कौन सी टीम फाइनल का टिकट हासिल करेगी। ऐसे में दोनों टीमें इसको जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दी। हालांकि, इससे पहले फैंस के दिलों में यह सवाल उठ रहा है कि इस टेस्ट सीरीज के मुकाबलों का प्रसारण कहां और कितने बजे होगा?

इस चैनल पर होगा टेलिकास्ट

IND vs AUS टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 से 26 नवंबर तक खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम करने वाला है। भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे से दोनों टीमों के बीच भिड़त शुरू हो जाएगी। अगर बात की जाए बॉर्डर गावस्क ट्रॉफी के मुकाबलों के लाइव टेलीकास्ट की तो इनका लुत्फ क्रिकेट फैंस Star Sports Network पर उठा सकते हैं। इसके आलावा Disney+ Hotstar पर भी मैच का प्रसारण होगा। हालांकि, इसके लिए दर्शकों को सब्स्क्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी। यदि भारतीय प्रशंसक मुफ़्त में मैच देखना चाहते हैं तो ये सुविधा डीडी फ्री डिश और अन्य DTT (Digital Terrestrial Television) उपभोक्ताओं के लिए होगी।

टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की कड़ी परीक्षा होने वाली है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में कप्तान जसप्रीत बुमराह और हेड कोच गौतम गंभीर की जोड़ी साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेगी। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये दोनों पहली बार एक-साथ टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवाने के बाद गौतम गंभीर सवालों के घेरे पर आ गए हैं। ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतकर वह अपनी कोचिंग पर लगे इस धब्बे को मिटाने की फिराक में होंगे।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट मैच - 19 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024, सुबह 7:50 बजे, पर्थ
  • दूसरा टेस्ट मैच - 6 दिसंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024, सुबह 9:30 बजे, एडिलेड
  • तीसरा टेस्ट मैच - 14 दिसंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024, सुबह 5:50 बजे, ब्रिस्बेन
  • चौथा टेस्ट मैच - 26 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024, सुबह 5:00 बजे, मेलबर्न
  • पांचवां टेस्ट मैच - 3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025, सुबह 5:00 बजे, सिडनी

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने उठाया बड़ा कदम, अचानक संन्यास का किया फैसला

Tagged:

jasprit bumrah ind vs aus border gavaskar trohpy border gavaskar trohpy 2024-25
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर