IND vs ZIM: जिम्बाब्वे फिर करेगी पलटवार, या गिल अपनी कप्तानी में रचेंगे इतिहास, जानिए तीसरे टी20 से जुड़ी हर जानकारी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs ZIM:

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. दोनों टीमें 1-1 मैच जीत चुकी है. दूसरे मैच की जीत पर शुभमन गिल और सिकंदर रजा की नजरे होंगी. इस मुकाबले को जीतकर दोमों टीमें सीरीज पर अजेय बढ़त बनाना चाहेगी. आइए इस मैच से पहले हर छोड़ी बड़ी जानकरी पर डालते हैं एक नजर...

गिल और सिकंदर रजा की होगी दूसरी जीत पर नजर

  • शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को पहले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
  • जिसके बाद चैंपियन टीम इंडिया को जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. मगर, गिल ने अपने विरोधियों को ज्यादा मजाक बनाने का मौका नहीं दिया.
  • भारतीय टीम ने दूसरे मैच में पलटवार करते हुए जिम्बाब्वे को उन्हीं के घर में 100 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की.
  • फिलहाल दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर सीरीज बराबरी पर है. तीसरे मैच की जीत पर दोनों कप्तानों की नजर होंगी.
  • जिसके चलते दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इस मुकाबले में कप्तान कुछ बड़े बदलाव के साथ भी उतर सकते हैं. ओपनिंग के तौर पर यशस्वी की एंट्री हो सकती है. जबकि मध्यक्रम में संजू सैमसन को सई किशोर की जगह उतारा जा सकता है.

जिम्बाब्वे को इन प्लेयर्स से रहना होगा अलर्ट!

  • इस दौरे पर भले टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हो. लेकिन, जिम्बाब्वे के कप्तान यंग टीम इंडिया को कतई भी हलके में नहीं लेना चाहेंगे.
  • क्योंकि वह जानते हैं इस टीम में कुछ कर गुजरने की क्षमता है. अभिषेक शर्मा ने दूसरे मैच में शतक जड़ बचा दिया कि वह इस दौरे पर क्या कर सकते हैं.
  • गिल शुरूआती 2 मैचों में फॉर्म में नहीं दिखे हैं. लेकिन, वह बड़ी पारी खेलनी की क्षमता रहते हैं. तीसरे मैच में गिल का बल्ला गरज सकता है.
  • सैमसन की तीसरे टेस्ट में एंट्री हो सकती है. वह मध्य क्रम में काफी घातक बल्लेबाज है. संजू तेजी से रन बटोरते हैं
  • जबकि रिंकू सिंह और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार से भी सावधार रहना होगा. ये दोनों मैच विनर खिलाड़ी  है.
  • ये दोनों भारतीय प्लेयर कभी भी अपने से मैच का रूख पलट सकते हैं.

कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

  • तीसरे मैच से पहले फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले जाने वाले मैच में मौसम एक दम साफ रहेगा.
  • बारिश बुधवार को कोई अड़चन पैदा नहीं करेगी. दर्शकों बिना किसी रूकावट के पूरा मैच देखने को मिलेगा.
  • मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबित बारिश होने की संभावना शून्य फीसद है. वहीं अधिकतम तापमान 28 से 8 डिग्री तर गिर सकता है.
  • हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी, जबकि आंद्रता 17 फीसद होगी. जिसकी वजह से खिलाड़ियों को गर्मी का सामना नहीं करने पड़ेगा.

IND vs ZIM: पिच रिपोर्ट

  • इस सीरीज के सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाने हैं. ऐसे में पिच के मिजाक को पढ़ पाना दोनों कप्तानों के लिए काफी अहम रहने वाला है.
  • बता दें कि इस मैच पर अभी तक 2 मैच खेले जा चुके हैं. दोनों मैचों में पिच का मिजाज अगल देखने को मिला है.
  • पहले मैंच में भारतीय बल्लेबाज खेल नहीं पा रहे थे और 120 रनों पर ही ढेर हो गए. जबकि दूसरे मैच में 235 रन ठोक डाले.
  • इससे एक बात तो साबित होती है कि यह पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के उपयोगी रहने वाली है.
  • बता दें कि इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 31 बार बाजी मारी है. जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 20 बार ही मैच जीत सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करने का मन बना सकती है.

किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी

  • अंत में बात करते हैं कौन टीम किस टीम पर भारी पड़ सकती है? भारतीय टीम को याद रहे कि जिम्बाब्वे घरेलू कंडीशन में इंडिया को चुतौती दें सकती है.
  • लेकिन, आकंड़े भारत को फेवर करते दिख रहे हैं. बता दें कि भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 10 मैच खेले गए हैं.
  • जिसमें से भारत को 7 जीत मिली है. जबकि जिम्बाब्वे 3 मुकाबलों में ही जीत का स्वाद चख सकीं.

दोनों टीमों की संभावित-XI कुछ ऐसी हो सकती है

भारत की संभावित-XI: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार और खलील अहमद.

जिम्बाब्ले की संभावित-XI: वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी और तेंदई चतारा.

यह भी पढ़े: IPL 2025 की शुरूआत से पहले आर अश्विन ने मारा लंबा हाथ, खरीदी अपनी खुद की फ्रेंचाइजी

shubman gill IND vs ZIM Sikandar Raza IND vs ZIM Match Preview