शुक्रवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। गकेबहरा के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है। पहला मैच गंवाने के बाद मेजबान टीम यह मैच जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव की सेना एक बार फिर प्रोटियाज़ टीम पर हावी होना चाहेगी। लेकिन इससे पहले अपडेट आ रही है कि मौसम मैच का मजा खराब कर सकती है। बारिश के खलल डालने की वजह से भिड़ंत के रुकने या रद्द होने की संभावना है।
पिच पर किसका रहेगा पलड़ा भारी?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मुकाबले (IND vs SA 2nd T20) की मेजबानी गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर इस मैदान की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल रहती है। हालांकि, शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी आसान रहता है। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, यह तेज गेंदबाजों के पक्ष में हो जाता है।
फास्ट बोलर्स को पिच पर गति और अच्छा उछाल मिलता है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनना कप्तान के लिए सही साबित हो सकता है। सेंट जॉर्ज स्टेडियम में अब तक नौ टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से चार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते। डिफ़ेंड़ करते हुए टीम पांच मैच ही जीत पाई।
बारिश करेगी मजा किरकिरा!
Accuweather.com के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बारिश मुकाबले का मजा खराब कर सकते हैं। इसकी वजह से मैच रुका या रद्द भी हो सकता है। मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो शाम 9:30 बजे तक ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन भारतीय समयानुसार साढ़े दस बजे के बाद बारिश दर्शकों और खिलाड़ियों को तंग कर सकती है।
रिपोर्ट है कि 10:30 बजे 58 फीसदी और 11:30 बजे 61 फीसदी बारिश होने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है। वहीं, नमी 71 प्रतिशत और हवा 18 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।
टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका और भारत (IND vs SA) के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स काफी रोमांचक रहे हैं। दोनों टीमें का अब तक 28 टी20 मुकाबले में आमना-सामना हुआ। इस दौरान प्रोटियाज़ टीम ने 11 मैच अपने नाम किए, जबकि टीम इंडिया ने 15 मैच में जीत हासिल की। अफ्रीकी टीम को भारतीय खिलाड़ियों ने उसके घर में पांच बार मात दी है। सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की मौजूदा फ़ॉर्म देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि वे एक बार फिर मेजबान टीम पर हावी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन कप्तान, तो यशस्वी उपकप्तान, वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 सदस्यीय Team India का ऐलान