इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान होते केएल राहुल ने दी टेंशन, क्या पहले मैच में खेलना मुश्किल
Published - 24 May 2025, 09:47 PM | Updated - 24 May 2025, 09:57 PM

Table of Contents
KL Rahul: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के लिए अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल को इस प्रारूप में कप्तानी सौंपी गई है। वह पहली बार IND vs ENG टेस्ट सीरीज में टेस्ट टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। ऐसे में युवा खिलाड़ी अपने टेस्ट कप्तानी करियर की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे। लेकिन इससे पहले भारतीय अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है।
KL Rahul ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के समापन में कुछ ही दिन बचे हैं। तीन जून को अहमदाबाद में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद अगले महीने भारतीय खिलाड़ी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेंगे, जिसके लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। हालांकि, इससे पहले केएल राहुल की फिटनेस ने शुभमन गिल एंड कंपनी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। दरअसल, 24 मई को आईपीएल 2025 66वां मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स का पंजाब किंग्स से सामना हुआ।
बीच मैच से बाहर हुए KL Rahul
केएल राहुल शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आए। उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, इससे पहले मुकाबलों में केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्लेबाज के साथ विकेटकीपर की भूमिका निभाते नजर आए थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अनफिट होने के कारण वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए। लेकिन अभी तक उनकी फिटनेस को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
KL Rahul की गैरमौजूदगी पड़ सकता है टीम इंडिया को भारी
गौरतलब यह है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद केएल राहुल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के चुनिंदा अनुभवी खिलाड़ियों में से एक होंगे। ऐसे में उनकी मौजूदगी टीम के लिए काफी अहम होगी। लेकिन अगर वह अपनी फिटनेस के कारण कोई मैच मिस करते हैं तो उनकी टीम को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। बता दें कि इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज का 20 जून से आगाज होगा, जबकि आखिरी मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं मिली टीम में जगह
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर डेब्यू कर सकते हैं ये 2 खिलाड़ी