IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों पर होगी RCB की नजर, एक तो सीधा बनाया जाएगा कप्तान

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के आयोजन में कुछ ही समय बचा है। इससे पहले सभी 10 टीमें अपनी रणनीतियां बनाने में लगी हुई है। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की नजरें उन खिलाड़ियों पर टिकी हुई है, जो उनकी टीम में नई ऊर्जा और संतुलन ला सकें।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB (4)

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के आयोजन में कुछ ही समय बचा है। इससे पहले सभी 10 टीमें अपनी रणनीतियां बनाने में लगी हुई है। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की नजरें उन खिलाड़ियों पर टिकी हुई है, जो उनकी टीम में नई ऊर्जा और संतुलन ला सकें। पिछले सीज़न में ग्रुप चरण में लगातार हार के बावजूद आरसीबी ने प्लेऑफ़ में जगह बनाई।

लेकिन ऐलिमिनेटर मुकाबले में हार झेलने के बाद वो सेमीफाइनल से बाहर हो गई। इस दौरान टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी उन खिलाड़ियों पर दांव लगाना चाहेगी जो टीम को उसका पहला खिताब दिला सकें। तो आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आरसीबी खरीदने में दिलचस्पी ले सकती है…

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों पर होगी RCB की नजर

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों पर होगी RCB की नजर

केएल राहुल 

लखनऊ सुपर जायंट्स के रिलीज कर देने के बाद भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रुख करेंगे। नीलामी के दौरान उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाईजियों के बीच जंग देखने को मिल सकती है। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु भी उन पर बड़ा दांव खेल सकती है। आरसीबी का हिस्सा रह चुके इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर शानदार रहा है। भले ही वह अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन किया है। केएल राहुल के बल्लेबाजी अनुभव को देखते हुए आरसीबी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी ले सकती है।


युज़वेंद्र चहल 

34 वर्षीय भारतीय स्पिनर युज़वेंद्र चहल को रिलीज कर राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा फैसला लिया है। टी20 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज होने के बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा नहीं जताया। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर युजवेंद्र चहल को वापस टीम में बुला सकती है। आठ सीजन तक उन्होंने इस टीम के लिए खेला है। आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी के रिलीज कर देने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने 2022 मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदा था। युज़वेंद्र चहल आईपीएल के 160 मैच में 205 विकेट झटक चुके हैं। 


ऋषभ पंत 

इस सूची का तीसरा और आखिरी नाम धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का है। दिल्ली कैपिटल्स का उन्हें रिलीज करने का फैसला फैंस को चौंका देने वाला था। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए सभी टीमें अपनी तिजोरी खाली करने को तैयार होगी। इन्हीं में से एक होगी आरसीबी। दिनेश कार्तिक के संन्यास के बाद फ्रेंचाइजी विकेटकीपर की तलाश में है। ऋषभ पंत को खेमे में शामिल कर बेंगलुरु अपनी इस कमी को पूरी कर सकती है। 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में 5 करोड़ से ज्यादा नहीं थी इन खिलाड़ियों की कीमत, फिर भी 10 करोड़ से ज्यादा पर हुए रिटेन

यह भी पढ़ें: IPL 2025 की इस टीम का रिटेंशन सबसे खराब, स्क्वाड तो दूर, प्लेइंग-XI बनाने के भी पड़ जाएंगे लाले

Yuzvendra Chahal rishabh pant kl rahul IPL 2025