IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी हो गई है। सभी टीमों ने अपने कोर ग्रुप के खिलाड़ियों को भविष्य के लिए रिटेन कर लिया है। इस दौरान एक टीम ने सबसे खराब रिटेंशन किया है। टीम के खराब रिटेंशन की वजह से स्क्वॉड तो दूर, प्लेइंग 11 बनाने में भी काफी कंफ्यूजन होने वाला है। कौन सी है टीम, क्या है गलती, आइए इससे जानते हैं
IPL 2025 में इस टीम का रिटेंशन सबसे खराब
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। यह 18वें IPL सीजन का सबसे खराब रिटेंशन है। सबसे पहले आपको बता दें कि टीम में किसकी वापसी हुई है। राजस्थान ने संजू को 18, जायसवाल को 18, रियान पराग को 14 और ध्रुव को 14, हेटमायर को 11 और संदीप शर्मा को 4 करोड़ में रिटेन किया है। इन छह खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद राजस्थान अब RTM का इस्तेमाल मेगा एक्शन में नहीं कर सकता।
संजू सैमसन के रहते ध्रुव को रिटेन करने का अजीब फैसला
अब अगर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए राजस्थान रॉयल्स की रिटेंशन लिस्ट पर नजर डालें तो ध्रुव को रिटेन करने का टीम का फैसला बेहद बेवकूफी भरा है। क्योंकि ध्रुव ने अब तक ऐसा कोई प्रदर्शन नहीं दिखाया है, जिसके चलते उन्हें 14 करोड़ में बरकरार किया जाए। वो भी तब जब टीम के पास जोस बटलर और युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी टी20 खिलाड़ी हैं। ऐसे में ध्रुव को इन दोनों से तरजीह देना अजीब फैसला है।
संजू के रहते जुरेल का प्लेइंग 11 में जगह बनाना भी मुश्किल
इतना ही नहीं ध्रुव जुरेल का प्लेइंग इलेवन में बतौर विकेटकीपर खेलना भी संभव नहीं है। गोरतलब हो कि संजू सैमसन टीम के कप्तान होने के साथ-साथ मुख्य विकेटकीपर भी हैं, जो विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभालेंगे। ऐसे में ध्रुव के विकेटकीपर के तौर पर खेलने की संभावना लगभग न के बराबर है। अगर भविष्य में टीम की प्लेइंग इलेवन पर नजर (IPL 2025) डालें तो जुरेल के लिए टीम में कोई जगह नहीं है। ऐसे में यह समझना काफी मुश्किल है कि राजस्थान का यह फैसला क्या था।