भारतीय टीम इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेलने वाली है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिहाज से रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है। 6 फरवरी को बेंगलुरू में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। इस बीच एक खिलाड़ी को लेकर कयास लगाए जाए रहे हैं कि वह IND vs ENG वनडे सीरीज में टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इस क्रिकेटर के बारे में....
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सिरीज़ में तुरुप का इक्का साबित होगा यह होनहार खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/06/Li2uq3cPVaRGWFFGBGq6.png)
रविवार को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने के बाद भारतीय टीम 6 फरवरी से वनडे सीरीज का आगाज करेगी। बेंगलुरू के एम ए चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने होगी। लेकिन इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल समेत कई खिलाड़ी अभ्यास के दौरान पसीना बहाते नजर आए हैं। इस बीच एक खिलाड़ी को भारत का तुरुप का इक्का माना जा रहा है।
भारत को दिला सकता है जीत
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं भारतीय अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) है। 32 वर्षीय बल्लेबाज अक्सर अपनी फ़ॉर्म की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें ट्रोलिंग का जमकर सामना करना पड़ता है। हालांकि, इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया का अहम खिलाड़ी माना जा रहा है। केएल राहुल का इंग्लिश टीम के खिलाफ प्रदर्शन लाजवाब रहा है। 34 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने इस टीम का सामना किया, जिसमें वह 34.54 की औसत से 1451 रन बना पाए।
टी20 सीरीज में चटाई धूल
केएल राहुल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते हुए भारत को जीत दिला सकते हैं। इसी के साथ बताते हुए चले कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आयोजन हुआ था, जिसमें सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर तीन मुकाबले अपने नाम किए और सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली। लिहाजा, इसके बाद अब रोहित शर्मा एंड कंपनी का मकसद वनडे सीरीज पर कब्जा करने का होगा।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, नए कप्तान और उपकप्तान संभालेंगे कमान
यह भी पढ़ें: हर्षित राणा ही नहीं कन्कशन सब्टीट्यूट से इन 2 खिलाड़ियों की भी चमक चुकी किस्मत, आज कर रहे वर्ल्ड क्रिकेट पर राज