भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. आईपीएल 2023 में उन्हें एक मैच के दौरान चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें टीम मैनेजमेंट द्वारा मैदान से बाहर ले जाया गया था, जिसके बाद वे अभी तक भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. कई मौके पर केएल राहुल (KL Rahul)की टीम इंडिया में कमी महसूस हुई थी. लेकिन अब उनकी भरपाई करने के लिए टीम इंडिया में एक खिलाड़ी शामिल हो चुका है. जिसकी वजह से जल्द ही उन्हें संन्यास लेने का फैसला भी करना पड़ सकता है. क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं.
KL Rahul की बढ़ी मुश्किलें
केएल राहुल (KL Rahul)की जगह अब टीम इंडिया में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ यश्स्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ले सकते हैं. उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चल रही 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए भी शामिल किया गया है. इसके अलावा टीम इंडिया के नियामित कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें पहले टेस्ट मैच में अंतिम एकादश में जगह दी है. रोहित शर्मा कई मौके पर कह चुके हैं कि सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर राइट हैंड और लेफ्ट हैंड कॉम्बिनेशन टीम के लिए मददगार साबित होगा. ऐसे में केएल राहुल की वापसी काफी मुश्किल लग रही है.
बना सकते हैं पक्की जगह
यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट मैच में अच्छी लय में दिखाई दिए है. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज़ 80 रन की पार्टनरशिप कर, अभी भी मैदान में डटे हुए हैं. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल 40 के निजी स्कोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
अगर यशस्वी जायसवाल इस मैच में बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो जाते हैं तो वह केएल राहुल की जगह टीम इंडिया में पक्की कर सकते हैं. बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से 14 मैच में 48.07 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं, जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था.
कैसा है दोनों बल्लेबाज़ों का करियर
केएल राहुल (KL Rahul)की बात करें तो उनके पास अनुभव की कोई कमीं नहीं है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 47 टेस्ट मैच में 33.44 की औसत के साथ 2642 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक को अपने नाम किया है. वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के फर्स्ट क्लास क्रिकेट पर नज़र डालें तो उन्होंने 15 मैच में 80.21 की औसत के साथ 1845 रन बनाए हैं.
इसके अलावा उन्होंने 9 शतक और 2 अर्धशतक को अपने नाम किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में ही जिस तरह की कंटेस्टेंसी इस युवा बल्लेबाज ने दिखाई है उसे देखते हुए ये कहा जा रहा है कि वो दिन दूर नहीं जब लोकेश राहुल को संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा