KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक इस सीरीज में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं। भारत की ओर से वह एकमात्र बल्लेबाज हैं जो कि फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। अब तक सीरीज में उनका बल्ला कंगारू गेंदबाजों पर जमकर बरसा है। वहीं, उनकी 337 रन की पारी भी काफी खास रही है। केएल की 337 रन की पारी में उन्होंने गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी थी।
केएल ने जड़ा तिहरा शतक
![KL Rahul](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/21/HtPUc8wqndvaUHIT01md.jpg)
कर्नाटक की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने शुरुआती दिनों में कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। उन्हीं में से एक खास पारी रणजी मुकाबले में उत्तर प्रदेश के विरुद्ध आई थी। साल 2014 में उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में केएल राहुल ने 448 गेंदों पर 337 रन की शानदार पारी खेली थी। केएल की इस पारी में 47 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
कर्नाटक की पारी की शुरुआत करने आए केएल राहुल पहली गेंद से ही लय में दिखाई दे रहे थे। वहीं, उत्तर प्रदेश की टीम में प्रवीण कुमार, अमित मिश्रा और कुलदीप यादव जैसे उच्च कोटि गेंदबाज शामिल थे। मगर उन्होंने इन गेंदबाजों की हवा टाइट करते हुए शानदार तिहरा शतक जमाया। इस पारी के दौरान केएल राहुल ने कई दर्शनीय शॉट्स खेले।
ये भी पढे़ं- BCCI को हजम नहीं हुआ इन 3 खिलाड़ियों का टैलेंट, संन्यास लेने को कर दिया है मजबूर, लिस्ट में 33 वर्षीय भी शामिल
दूसरी पारी में भी देखने को मिली केएल की क्लास
कर्नाटक ने केएल राहुल (KL Rahul) के शानदार तिहरे शतक की मदद से पहली पारी में 719 रन पर 9 विकेट गंवा कर अपनी पारी घोषित की। इसके बाद उत्तर प्रदेश की बल्लेबाजी को कर्नाटक के गेंदबाजों ने 220 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद कर्नाटक की दूसरी पारी में भी केएल राहुल का जलवा देखने को मिला। इस बार वह पहली पारी से भी ज्यादा आक्रामक दिखाई दे रहे थे।
पहली पारी में ओपनिंग करने वाले केएल दूसरी पारी में नंबर सात पर बल्लेबाजी करने उतरे। इस बार उन्होंने महज 33 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 43 रन बनाए। उनकी इस विस्फोटक पारी में 9 चौके शामिल थे। हालांकि, दोनों पारियों में कमाल दिखाने के बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन केएल राहुल की शानदार पारियों के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार लय में राहुल
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में केएल राहुल (KL Rahul) बतौर सलामी बल्लेबाज खेल रहे हैं। वह अब तक इस सीरीज में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले तीन टेस्ट मैच की छह पारियों में वह 47 की औसत के साथ 235 रन बना चुके हैं। वह अब तक इस सीरीज में दो अर्धशतक जमा चुके हैं।
ये भी पढे़ं- 13 करोड़ मिलते ही रिंकू सिंह के बदले हाव भाव, दिखा पैसों की अकड़! बल्लेबाजी छोड़ अब कर रहे हैं ये काम