टीम इंडिया के क्रिकेट प्रेमी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रोमांचित नजर आ रहे हैं। इस सीरीज का हिस्सा बनने के लिए केएल राहुल (KL Rahul) बाकि टीम से पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे। केएल राहुल (KL Rahul) ने भारत की तरफ से सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस शुरू की है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंडिया ए के बीच हुए मुकाबले में भी उन्होंने हिस्सा लिया। इस सीरीज के चयन से पहले केएल राहुल (KL Rahul) को काफी सारी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। तो चलिए हम आपको उनकी एक धमाकेदार पारी के बारे में बताते हैं…
यह भी पढ़िए- टीम इंडिया के साल 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 5 खतरनाक टीमों से 9 टेस्ट 12 ODI और 18 टी20 खेलेगा भारत
केएल राहुल ने रचा इतिहास
साल 2016 में टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच एत टी20 मुकाबला खेला गया था। इस मैच में बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हर क्रिकेट प्रेमी का दिल जीता था, लेकिन उनकी इस पारी के बाद भी टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर पाई थी। उन्होंने इस मैच में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में शानदार शतक जड़ा था।
टीम इंडिया ने हारा मैच
वेस्ट इंडीज की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया और टीम इंडिया के सामने 246 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत शानदार रही और रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल (KL Rahul) ने 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 110 रन ठोंक डाले। इसी के साथ उस समय टीम के कप्तान रहे धोनी ने भी 25 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली लेकिन टीम इंडिया इस मैच को बचा नहीं पाई 1 रन से हार गई।
केएल राहुल की फॉर्म पर सवाल
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़े केएल राहुल (KL Rahul) के ताजा अपडेट के बारे में बात करें तो वो प्रैक्टिस के दौरान इंजर्ड हुए हैं। बल्लेबाजी करते हुए उनकी कोहनी में चोट लगी है और उन्हें खेल के दौरान ही मैदान चोड़ना पड़ा। हालांकि खबरों की मानें तो उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है तो खतरे की बात नहीं हैं। लेकिन बीते काफी समय से उनका खराब फॉर्म हर किसी के लिए चिंता का कारण बना हुआ है।
यह भी पढ़िए- श्रेयस अय्यर की चमक उठी किस्मत, इस चोटिल खिलाड़ी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में करेंगे रिप्लेस