KL Rahul एशिया कप 2023 का आगाज़ होने में अब 24 घंटे से भी कम समय रह गया है. टूर्नामेंट का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है. बीसीसीआई ने भी एशिया कप के लिए अपने दल का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सिंतबर को करेगी, जहां पर उसका सामना पाकिस्तान के साथ होगा.
मुकाबला श्रीलंका के कैंडी मैदान पर खेला जाएगा. हालांकि एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) शुरुआती दो मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. इस बात का खुलासा राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)ने किया है.,
Rahul Dravid ने किया खुलासा
एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) शुरुआती दो मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहेंगे. बता दें कि केएल राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान चोट लगी थी इसके बाद वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं.
हालांकि वह अभी तक पूरी तरह फिट होने में असर्मथ हैं. इसके बावजूद भी उन्हें एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है. वहीं उनके शुरुआती 2 मैच में बाहर होने से विरोधी टीम को फायदा मिल सकता है.
विश्व कप 2023 के लिए भी अहम हैं KL Rahul
टीम इंडिया एशिया कप 2023 के बाद विश्व कप के लिए भी अपनी तैयारियों को शुरु करेगी. विश्व कप 2023 के लिए केएल राहुल टीम इंडिया के लिए ज़रूरी है. वह वनडे में सलामी बल्लेबाज़ के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में भी शानदार बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. इसके अलावा वह बतौर विकेटकीपर भी टीम इंडिया के लिए अपना योगदान निभा सकते हैं. ऐसे में विश्व कप 2023 को देखते हुए केएल राहुल टीम इंडिया की अहम कड़ी हो सकते हैं.
शानदार रहा है KL Rahul का करियर
केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया के लिए अहम योगदान निभाया है. वह पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करते आए हैं. राहुल ने भारत की ओर से 47 टेस्ट मैच में 33.44 की औसत के साथ 2642 रन बनाए हैं. इसके अलावा 54 वनडे मैच में इस बल्लेबाज़ ने 45.14 की औसत के साथ 1986 रन, जबकि 72 टी-20 मैच में राहुल ने 37.75 की औसत के साथ 2265 रनों को अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा