"पंत की जगह मैं विकेटकीपिंग करने के लिए तैयार हूं", ऋषभ के टीम से बाहर होते ही KL Rahul ने दिया बड़ा बयान, कह दी ऐसी बात∼
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 73 रनों की पारी खेली थी. इनके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. लेकिन लोकेश राहुल की यह पारी टीम को हार से नहीं बचा सकी. वहीं इस मुकाबले में ऋषभ पंत के बाहर हो जाने के बाद राहुल को विकेट के पीछे विकेटकीपिंग की भूनिका निभाई.
KL Rahul ने नए किरदार पर दिया ये जवाब
इस साल भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है. इससे पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी एकदिवसीय सीरीज के जरिए अपने प्लेइंग-11 की खोज को पूरा करना चाहेंगे. ऐसे में टीम में देखना यह होगा कि वनडे प्रारूप में केएल राहुल (KL Rahul) क्या भूमिका होगी. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह राहुल विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए थे. वहीं इस मैच के बाद राहुल ने अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए कहा,
''हमने पिछले आठ-नौ महीनों में ज्यादा एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं, लेकिन अगर आप 2020-21 को देखें, तो मैंने विकेटकीपिंग की है और मैंने चौथे तथा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की है. टीम ने मुझे यह भूमिका निभाने के लिए कहा है। मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में इस भूमिका के लिए तैयार हूं.''
पंत की इंजरी पर जवाब देने से बचते हुए आए नजर
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को बांग्लादेश दौरे पर टीम में चुना गया था. लेकिन पहले के शुरू होने से पहले ही उन्हें चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया. कुछ इसी तरह से वनडे से आवेश खान को बुखार के चलते टीम से बाहर कर दिया उसके बाद आजतक उनकी वापसी नहीं हुई है. वहीं राहुल से जब पंत की इंजरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
''पंत के बारे में ईमानदारी से कहूं तो मुझे आज ही पता चला कि वह रिलीज होने जा रहा है. इसके कारण से जुड़े सवालों का जवाब हमारी मेडिकल टीम बेहतर तरीके से दे सकते हैं.''
यह भी पढ़ें: IPL से संन्यास लेने के बाद अब इस विदेशी लीग का दामन थामेंगे MS Dhoni? जल्द हो सकता है आधिकारिक ऐलान