इस विकेटकीपर पर IPL 2025 ऑक्शन में पानी की तरह पैसा बहाएगी पंजाब किंग्स! प्रीति जिंटा से है खास रिश्ता  

author-image
Nishant Kumar
New Update
kl rahul, punjab kings, ipl 2025

Punjab Kings: आईपीएल 2024 पंजाब किंग्स के लिए काफी खराब रहा है। इस सीजन ही नहीं बल्कि पिछले कई सीजन से प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली टीम आईपीएल में संघर्ष कर रही है। टीम ने महंगी बोली लगाकर अपने साथ जरूर बड़े खिलड़ियों को जोड़ा। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में आईपीएल 2025 में टीम ऐसे खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ेगी, जिसका प्रदर्शन भी शानदार हो। साथ ही उसकी कप्तानी का प्रदर्शन भी काफी अच्छा होना । कौन हो सकता है ऐसा खिलाड़ी चलिए इसका पता लगाते हैं?

Punjab Kings इस विकेटकीपर पर खेल सकती है दांव

  • आपको बता दें कि केएल राहुल के एलएसजी छोड़ने के आसार हैं। आईपीएल 2025 से उनके लखनऊ छोड़कर किसी और टीम से खेलने की खबरे सामने आ रही है।
  • अब जब हाल ही में उन्होंने खुद कई बड़े खुलासे किये हैं और इशारो ही इशारो में संजीव गोयनका पर तंज कसा है उसके बाद से तो हर किसी ने ये अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि वो मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ का साथ छोड़ सकते हैं।
  • ऐसे में उम्मीद है कि वह अपनी पुरानी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में वापसी कर सकते हैं।
  • मालूम हो कि राहुल 2018 से 2021 तक बतौर कप्तान पंजाब से जुड़े थे। लेकिन 2022 में वो ऑक्शन से पहले ही नई फ्रेंचाइजी लखनऊ में मोटी रकम लेकर शामिल हो गए थे। लेकिन 2024 में उनकी मालिक के साथ अनबन देखी गई। ऐसे में अगर ऑक्शन में केएल आते हैं तो PBKS उन पर दांव लगा सकती है।

 प्रीति जिंटा से है केएल राहुल का खास रिश्ता

  • केएल राहुल ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए काफी रन बनाए हैं। हालांकि वो अपनी कप्तानी में टीम को एक भी खिताब नहीं जिता सके लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से कभी निराश नहीं किया।
  • अब जह पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान रहे शिखर धवन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है तो टीम को ऐसे कप्तान की जरूरत है जो अच्छा लीडर हो और केएल में वो क्षमता है और उन्हें आईपीएल में कप्तानी का लंबा अनुभव भी है।
  • मालूम हो कि शिखर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। सैम करन की कप्तानी कुछ खास नहीं है, इसलिए टीम को ऐसे कप्तान की जरूरत होगी, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी कप्तानी भी कर सके। ऐसे में राहुल एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।

राहुल आईपीएल में नहीं प्रतिभा की कमी

  • हालांकि राहुल का कप्तानी रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है, लेकिन उनके पास क्रिकेट का काफी अनुभव है, जो पंजाब के लिए फायदेमंद हो सकता है।
  • वैसे, अकेले कप्तान मैच नहीं जीतता। पूरी टीम का प्रदर्शन मैच जीतता है। राहुल एक होनहार बल्लेबाज हैं और उनका प्रतिभाशाली होना उनके आईपीएल आंकड़ों में दिखता है।
  • उनके नाम 4,683 से ज़्यादा आईपीएल रन हैं, जो उन्हें आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक बनाता है। उन्होंने 132 मैचों में कुल 4 शतक लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही खुल गई टीम इंडिया की बड़ी दुश्मन टीम की पोल, रोहित शर्मा के लिए अब हराना हुआ आसान

kl rahul PUNJAB KINGS IPL 2025