केएल तो यूं ही बदनाम है, सबसे बड़ा पर्ची खिलाड़ी तो य़े है, सिर्फ 21 आईपीएल मैच खेल अब टीम इंडिया के लिए खेल रहा तीनों फॉर्मेट
Published - 15 Mar 2025, 12:02 PM

Table of Contents
Team India: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती थी। इस मैच में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बल्ले से 33 गेंदों पर शानदार 34 रन की नाबाद पारी खेली थी, तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में केएल ने 34 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए थे, जिसके दम पर भारत खिताब को उठाने में सफल हुआ था। लेकिन इसके बावजूद केएल राहुल की चर्चाएं बेहद कम ही होती हैं। वहीं, टीम इंडिया में एक पर्ची खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसे सिर्फ 21 आईपीएल खेलने के बाद ही टीम इंडिया (Team India) के तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिल गया है।
21 आईपीएल खेलते ही टीम इंडिया में चमकी इस खिलाड़ी
ऐसा बहुत कम देखने को मिला है, जब किसी खिलाड़ी को सिर्फ 21 आईपीएल मैचों के आधार पर ही टीम इंडिया (Team India) में शामिल कर लिया जाए और न सिर्फ एक फॉर्मेट बल्कि सभी फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका तक दे दिया जाए। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि हर्षित राणा हैं, जिन्हें सिर्फ 21 आईपीएल मैच खेलने के बाद ही टीम इंडिया (Team India) के लिए सभी फॉर्मेट में खेलने का मौका मिल गया। इस खिलाड़ी ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में हर्षित को खेलने का मौका मिला और इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल टी20आई डेब्यू भी कर लिया है।
ऐसा रहा है आईपीएल में हर्षित का रिकॉर्ड
भारतीय टीम (Team India) के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा आईपीएल में केकेआर का हिस्सा हैं। वह 2022 से इसी टीम का हिस्सा हैं और अब तक वह 21 मुकाबले केकेआर के लिए खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 23.24 की औसत से 25 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 9.05 की महंगी इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। इसके अलावा साल 2024 में हर्षित ने केकेआर के लिए 13 मैचों की 12 पारियों में 19 विकेट अर्जित किए थे, लेकिन इस दौरान उनकी इकॉनमी 9 से ऊपर था।
खास बात यह है कि हर्षित को टीम इंडिया (Team India) में लाने का श्रेय भारत के मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर हैं क्योंकि वह भारत के हेड कोच बनने से पहले साल 2024 में केकेआर के मेंटर पद पर काबिज थे। यही कारण है कि हर्षित को सिर्फ 21 मुकाबले खेलने के बाद ही टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका दे दिया गया।
ये भी पढे़ं- 6,6,6,6,4,4,4,4… यशस्वी जायसवाल का बल्ले से कोहराम, 323 गेंदों का सामना कर जड़ा 265 रन का ऐतिहासिक दोहरा शतक
Tagged:
harshit rana team india kl rahul ipl