IPL 2025 में अनसोल्ड मयंक अग्रवाल ने बल्ले से किया धमाका, 727 मिनट तक खूंटा गाड़ बल्लेबाजी कर ठोका 304 रन का तिहरा शतक

Published - 15 Mar 2025, 09:57 AM

Mayank Agarawal

Mayank Agarawal: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से पहले नवंबर 2024 में दुबई के जेद्दा में मेगा नीलानी का आयोजन किया गया था। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भारत के स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) को कोई भी खरीदार नहीं मिला था, जिसके बाद वह इस सीजन दुनिया की सबसे बड़ी लीग में खेलते दिखाई नहीं देंगे। मगर अनसोल्ड होने के बाद मयंक अग्रवाल के बल्ले से धमाका देखने को मिला है। उन्होंने क्रीज पर 727 मिनट तक खूंटा गाड़ बल्लेबाजी करते हुए 304 रन का नाबाद तिहरा शतक ठोक क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दिया है।

मंयक यादव ने ठोका तिहरा शतक

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) के बल्ले से यह पारी हाल फिलहाल में नहीं बल्कि साल 2017 के रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में देखने को मिली थी। कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मयंक ने महाराष्ट्र के खिलाफ तिहरा शतक ठोका था। इस मैच में मयंक के बल्ले से नाबाद 304 रनों की धांसू पारी देखने को मिली थी, जिसके दम पर पहली पारी में कर्नाटक 628/5d तक पहुंचने में सफल रहा था। इस पारी में मयंक अग्रवाल ने कुल 494 गेंदों का सामना किया था, जिसमें नाबाद 304 रन की पारी निकली थी। वहीं, इस दौरान उनके बल्ले से 28 चौके और चार गगनचुंबी छक्के देखने को मिले थे।

बड़े अंतर से जीता कर्नाटक

इस मैच में महाराष्ट्र ने पहली बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड कप पहली पारी में 245 रन का मामूली स्कोर खड़ा किया था, जिसमें राहुल त्रिपाठी ने शानदार शतक ठोका था। इसके बाद कर्नाटक की पहली पारी में मयंक के नाबाद 304 रन के अलावा करुण नायर (116) और रविकुमार समर्थ (129) ने भी शतक ठोका था, जिसके दम पर कर्नाटक पहली पारी में विशालकाय स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। महाराष्ट्र की दूसरी पारी में कुछ ज्यादा खास नहीं रही और इस बार वह 247 रन पर सिमट जाती है, जिसके चलते कर्नाटक यह मुकाबला पारी और 136 रन से अपने नाम कर लेता है। मयंक (Mayank Agarawal) को उनकी दमदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था।

ये भी पढे़ं- 6,6,6,6,4,4,4,4… यशस्वी जायसवाल का बल्ले से कोहराम, 323 गेंदों का सामना कर जड़ा 265 रन का ऐतिहासिक दोहरा शतक

ये भी पढे़ं- बांग्लादेश के खिलाफ ODI-टी20 सीरीज के लिए दो अलग-अलग 15 सदस्यीय टीम इंडिया स्क्वॉड फाइनल, सिर्फ 6 कॉमन खिलाड़ी को मौका

Tagged:

Mayank Agarawal Ranji trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.