IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 की तैयारियों में सभी फ्रेंचाइजियां जुट चुकी हैं, 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन दुबई में किया गया. 10 टीमों में कुल 77 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली था ,जिसमें सभी फ्रेंचाइजियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. हालांकि कुल 72 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने ने अपने साथ जोड़ा, जबकि शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाड़ियों में 261 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. आईपीएल 2024 में स्टीव स्मिथ, जोश हेज़लवुड के साथ कई स्टार खिलाड़ी को कोई खरीदार नहीं मिल सका. आईपीएल नीलामी में एक भारतीय स्टार को भी मौका नहीं दिया गया. हालांकि ये खिलाड़ी कभी भारत की ओर से तीहरा शतक भी जड़ चुका है.
IPL 2024 auction में केएल राहुल के दोस्त की हुई बेइज्जती
हम बात कर रहे हैं करुण नायर की, जो पिछले सीज़न लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे थे, लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया गया. आगामी सीज़न से पहले ही उन्हें लखनऊ ने रिलीज़ कर दिया था. ऐसे में करूण (Karun Nair) नायर आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 auction) में 50 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे. हालांकि उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिल सका. साल 2023 में उन्हें लखनऊ ने केएल राहुल (KL Rahul) के बाहर हो जाने के बाद हिस्सा बनया था, लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला था.
लगातार हो रहे थे फ्लॉप
नायर पिछले तीन आईपीएल सीज़न से फ्लॉप साबित हो रहे थे. साल 2019 में उन्हें एक मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 5 की औसत के साथ 5 रन बनाए. वहीं साल 2020 में उन्होंने 4 मैच में 8 की औसत के साथ 16 रन बनाए, जबकि साल 2022 में भी उनका बल्ला फ्लॉप रहा. उन्होंने 3 मैच में 16 रन बनाए. हालिया प्रदर्शन की बात करें तो विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में नायर ने हैदराबाद के खिलाफ 98 गेंद में 102 रनों की पारी खेली थी. हालांकि आईपीएल 2024 में उनसे खासा उम्मीदें होंगी.
कैसा रहा है आईपीएल करियर?
साल 2013 में आईपीएल डेब्यू करने वाले नायर ने अब तक 76 मैच में अलग-अलग टीमों के लिए भाग लिया है. इस दौरान उन्होंने 23.75 की औसत के साथ 1496 रनों को अपने नाम किया है. वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी खासा कमाल का नहीं रहा है और नायर ने महज 127.75 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.
यह भी पढ़ें: हो गया तय, रोहित शर्मा खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, इस ओपनर बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस