केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज का आगाज जीत के साथ किया। मोहाली के मैदान पर भारत ने पांच विकेट से मुकाबले में विजय हासिल की। मैच पर कब्जा करने के बाद टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई। वहीं, मैच जीत जाने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) काफी खुश नजर आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ साझेदारी के बारे में बात की।
KL Rahul ने किया मोहम्मद शमी को नज़रअंदाज़!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की जमकर तारीफ की। लेकिन इस बीच उन्होंने मोहम्मद शमी का जिक्र तक नहीं किया। भारतीय कप्तान ने कहा,
"यह पहली बार नहीं है कि मैं कप्तानी कर रहा हूं, मुझे इसकी आदत है। आज दोपहर खिलाड़ियों ने गर्म मौसम में जिस तरह का खेल दिखाया, वह तारीफ़ योग्य है। इतनी गर्मी में खेलना कठिन और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण हो जाता है, लेकिन हम सभी को फील्डिंग में प्रदर्शन करना होता है। आज हमारे पास सिर्फ़ 5 ही गेंदबाज़ थे और सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया।"
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
KL Rahul की हुई सूर्यकुमार यादव के साथ शानदार साझेदारी
केएल राहुल (KL Rahul) ने बात को आगे बढ़ाते हुए सूर्यकुमार यादव के साथ हुई साझेदारी को लेकर बात की। उन्होंने बताया,
"गिल के आउट होने के बाद मैच थोड़ा ट्रिकी हो गया था लेकिन बाद में मेरे और सूर्या के बीच अच्छी साझेदारी हुई। हम अच्छे क्रिकेट शॉट्स लगाने, स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में बात करते रहे और हमारे सभी बल्लेबाज इस पर काम कर रहे हैं। हम उलझना नहीं चाहते थे, हम हमेशा बराबरी पर थे इसलिए हम इसे गहराई तक ले जाना चाहते थे।"
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 276 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान मोहम्मद शमी ने पांच बड़ी सफलताएं हासिल की। जवाब में भारत ने केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक की मदद से 281 रन बनाए और पांच विकेट से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा