एशिया कप 2023 में इन 2 धाकड़ बल्लेबाजों को अचानक मिली एंट्री, संजू सैमसन हुए बाहर, देखिए 15 सदस्यीय टीम
Published - 17 Aug 2023, 06:13 AM

Table of Contents
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज़ होने में अब चंद दिन का समय रह गया है. इस मेगा इवेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक इस मेगा इवेंट के लिए अपने दल का ऐलान नहीं किया है. हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया की एक ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया के दल से संजू सैमससन का पत्ता कट सकता है. इसके अलावा 2 दिग्गज खिलाड़ियों की एशिया कप के ज़रिए वापसी हो सकती है.
संजू सैमसन का कट सकता है पत्ता
रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले टीम इंडिया में संजू सैमसन का पत्ता कट सकता है. उनके निजी प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में निराश प्रदर्शन किया है. उन्होंने 5 मैच में केवल 32 रन बनाए थे. उनकी जगह पर केएल राहुल को स्क्वाड में शामिल किया जाएगा. वह फिट होकर टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं.
श्रेयस अय्यर की वापसी तय
सामने आई रिपोर्ट्स की माने तो लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. वह साल के शुरुआत में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे. हालांकि कुछ दिन पहले उन्हें एनसीए में बल्लेबाज़ी करते हुए देखा गया था. वहीं रिपोर्ट्स मे यह दावा किया जा रहा है कि श्रेयस, एशिया कप 2023 में वापसी कर सकते हैं. बता दें की उन्होंने साल 2022 में टीम इंडिया की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
India's squad update for Asia Cup 2023 (TOI):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 17, 2023
- Sanju Samson likely to be dropped.
- KL Rahul almost gained full fitness and started keeping wickets as well.
- Shreyas Iyer yet to be 100% fit.
- Squad likely to be announced on 20th August. pic.twitter.com/M4UyFzDZ4C
Asia Cup 2023 के लिए इस दिन हो सकता है ऐलान
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)में भारत अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस मेगा इवेंट के लिए अपने दल का ऐलान नहीं किया है. सामने आई नई रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई 20 अगस्त को अपने दल का ऐलान कर सकती है. टीम इंडिया के स्क्वाड में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी तय मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
asia cup 2023 kl rahul Sanju Samson shreyas iyer team india