"हम जीत जाते लेकिन...", KKR से हार के बाद फाफ डुप्लेसिस ने बताया कहा हुई चूंक, शार्दुल की बल्लेबाजी पर कह गए बड़ी बात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KKR vs RCB: हार के बाद Faf Duplessis ने बताया कहा हुई चूंक, शार्दुल की बल्लेबाजी पर कह गए बड़ी बात

Faf du Plessis: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में RCB को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रनों का विशाल स्कोर बनाया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी  की टीम 123 रनों पर ढेर हो गई. और केकेआर ने यह मुकाबला 81 रनों से अपने नाम कर लिया. इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने हार का ठिकरा इन खिलाड़ियों पर फोड़ा है.

Faf du Plessis ने हार के बाद दिया बड़ा बयान

फाफ डु प्लेसिस फाफ डु प्लेसिस

RCB कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) के नेतृत्व में पहले आईपीएल टाइटल जीतने का सपना देख रही है. उन्होंने पिछले साल अपनी कप्तानी में आरसीबी को एलिमिनेटर तक पहुंचाया था. वह इस साल हर हार में फाइनल तक पहुंचना चाहेंगे.लेकिन केकेआर के खिलाफ खिलाड़ियों का जिस तरह का प्रदर्शन रहा है उस लिहाज खिताब जीतने का सपना टूट सकता है. केकेआर के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) अपनी टीम की गलतियों से पर्दा उठाते हुए कहा,

''एक समय हम उन्हें सस्ते में निपटाने के क़रीब थे, लेकिन शार्दुल ने कमाल की पारी खेली. इसके बाद उनके स्पिनरों ने हमें बेहतरीन ढंग से रोका. अगर हम उन्हें 160 तक रोकते, तो यह हमारा मैच होता. हम इस हार से सबक लेकर सीखने की कोशिश करेंगे. आज की रात हमारी नहीं था, हमने रणनीतिक तौर पर भी कुछ ग़लतियां की. डेथ बोलिंग आसान नहीं होती और हम वहां भी पिछड़े''.

RCB का एक भी बल्लेबाज नहीं कर पाया 30 रनों का आंकड़ा

rcb ipl web

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों ने एक बार फिर अपने फैस को बुरी तरह से निराश किया है. 204 रनों पीछा करते हुए 123 रनों पर ढेर हो गई. कोई भी खिलाड़ी 30 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. फाफ (23) रनों की सर्वाधिक रनों का पारी खेली. उसके बाद विराट कोहली (21) की पारी खेलने पारे दूसरे बल्लेबाज रहे.

इन दोनों के अलावा   मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से कॉलेप्स कर गया. मैक्सवेल (5), माइकल ब्रेसवेल (19) जैसे खिलाड़ी पिछले मैच की तरह इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुए. वहीं दिनेश कार्तिक का बल्ला भी शांत दिखाई दिया और 9 रन बनाकर चलते बने. वहीं गेंदबाजी में बॉलरों को जमकर मार पड़ी. सिराज ने 4 ओवरों में 44 रन लुटाए और 1 विकेट लेने में सफल रहे. जबकि हर्षल पटेल ने 38 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया.

Faf Du Plessis KKR VS RCB IPL 2023