KKR vs DC: कुछ इस तरह हो सकती है दोनों टीमों की संभावित इलेवन, बदलाव के दिख रही उम्मीद

author-image
Sonam Gupta
New Update
KKR

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी विजेता टीम फाइनल में जगह बनाएगी। इस मैच में दोनों ही टीमें सर्वश्रेष्ठ के साथ उतरकर जीत के लिए लड़ेंगी। इसलिए वह अपनी सर्वश्रेष्ठ कॉम्बिनेशन के साथ इस मैच में उतरना चाहेंगी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं।

KKR में नहीं है बदलाव की उम्मीद

KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को मात देकर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई है। अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही है। मगर, यदि KKR के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पूरी तरह फिट हो जाते हैं, तो कप्तान मोर्गन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं, यदि ऐसा होता है, तो शाकिब अल हसन को बाहर जाना पड़ेगा। इसके अलावा टीम मैनेजमेंट कॉम्बिनेशन के साथ इतने बड़े मैच में छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी।

KKR: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, नितिश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, ऑयन मॉर्गन, सुनील नरेन, शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्युसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

दिल्ली में हो सकता है बदलाव

KKR

दिल्ली कैपिटल्स क्वालीफायर-2 में KKR के खिलाफ अपनी पूरी ताकत के साथ उतरना चाहेगी। दिल्ली ने अपने पिछले दो मैच हारे हैं, ऐसे में वह इस मैच में बदलाव की ओर देख सकती है। ऐसे में ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है, स्टोइनिस यदि अंदर आते हैं, तो टॉम करन को बाहर जाना पड़ेगा। असल में स्टोइनिस के आने से दिल्ली की बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी और साथ ही पंत के पास एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प भी होगा।

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे।

आंद्रे रसेल दिल्ली कैपिटल्स मार्कस स्टोइनिस आईपीएल 2021