IPL 2024: KKR में आते ही गौतम गंभीर ने लिया बड़ा एक्शन, शाकिब और उमेश समेत 12 खिलाड़ियों को निकाला बाहर

Published - 26 Nov 2023, 11:52 AM

IPL 2024: KKR में आते ही गौतम गंभीर ने लिया बड़ा एक्शन, शाकिब और उमेश समेत 12 खिलाड़ियों को निकाला बाह...

IPL 2024: विश्व कप 2023 के बाद पूरी दुनिया की निगाहें दुनिया सबसे बड़ी टी20 लीग IPL 2024 पर टीकी हुई है. रिटेंशन का समय खत्म होने में चंद घंटों का ही समय बचा है. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों रिलीज और रिटेन करना शुरू कर दिया है.

वहीं सभी टीमों को अपनी रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट BCCI को सौंपनी होगी. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के की टीम से बड़ी खबर सामने आर रही हैं कि KKR ने शार्दुल ठाकुर समेत इन 13 खिलाड़ियों को IPL 2024 से पहले रिलीज कर दिया है.

KKR ने शार्दुल ठाकुर को दिखाया बाहर का रास्ता

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2024 से पहले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को बाहर का रास्ता दिखा दिखा दिया है. शार्दुल ठाकुर का पिछले सीजन में KKR के लिए कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. ठाकुर ने पिछले साल केकेआर की ओर 11 मुकाबले खेले.

जिसमें उन्होंने 14.13 की खराब औसत से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 111 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखा सकें और 7 विकेट ही चटकाए. इसलिए केकेआर की टीम ने आगामी सीजन से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया.

इसन अवाला टीम साउथी और लॉकी फर्ग्यूसन को भी बाहर IPL 2024 की नीलामी के लिए छोड़ दिया है. साउथी को केवल 2 मैचों में ही शामिल किया गया था. जिसमें वह 2 विकेट ही लेने में सफल रहे. जबकि लॉकी फर्ग्यूसन ने 3 मैच में 2 विकेट लिए.

KKR ने इन 13 खिलाड़ियों को किया रिटेन

KKR
KKR

KKR Players Retained: कोलकाता की टीम ने नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर, जेशन रॉय, सुनील नायरण, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रें रसल, वेंकटेशन अय्यर, हर्षित राणा, भैवभ अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों पर विश्वास जताते हुए रिटेन किया है.

KKR ने इन 12 खिलाड़ियों को किया रिलीज

कोलकाता की टीम ने IPL 2024 से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन, लटिन दास समेत आर्य देसाई, डेविड वैसे, नारायन जगदीशन, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, शार्दुल ठाकुर. लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टीम साउथी, जॉनसन चार्ल्स को रिलीज कर दिया.

KKR का बदल जाएगा कप्तान

Shreays Iyer

IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का कप्तान बदल जाएगा. क्योंकि पिछले साल KKR के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फीट नहीं थे. जिसकी वजह से नीतीश राणा को केकेआर को कप्तानी सौंप दी गई थी.

राणा कप्तान में 6 मैच जीत में और 8 मैचों हार केकेआर को हार का सामना करना पड़ा. मगर अय्यर पूरी तरह से फीट और अच्छी फॉर्म में है. उन्होंने विश्व कप 2023 में ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए थे. श्रेयस अय्यर को 17वें सीजन में दोबारा कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है.

यह भी पढ़े: भारतीय क्रिकेट टीम को मिला जूनियर मोहम्मद शमी, 140 की रफ्तार से उखाड़ता है स्टंप्स, दागता है बुमराह से भी खतरनाक यॉर्कर

Tagged:

tim southee shreyas iyer IPL 2024 kkr
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर