लखनऊ से लौटते हुए मुसीबत में फंसे फ्लाइट में बैठे KKR के खिलाड़ी, एयरपोर्ट पर प्रशासन ने नहीं करने दिया लैंड 

KKR: कोलकाता नाइटराइडर्स ने 5 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी के खिलाफ एक जोरदार मैच खेला. इस मैच केकेआर ने एलएसजी पर 98 रन से बड़ी जीत दर्ज की. सीजन के 11 वें मैच में मिली 8 वीं जीत के साथ ही कोलकाता ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है.

अब देखना होगा कि लीग चरण की समाप्ती टीम पहले दूसरे नंबर पर करती है. फिलहाल एलएसजी पर जीत के बाद केकेआर (KKR) अंक तालिका में नंबर वन है. एलएसजी पर जीत के बाद कोलकाता लौटते हुए टीम के खिलाड़ियों को एक बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा.

KKR के खिलाड़ी थे मुश्किल में

  • एलएसजी पर 98 रन की बड़ी जीत के बाद कोलकाता (KKR) की टीम अपने होम टाउन लौटने के लिए तैयार थी. फ्लाइट में बैठे सभी खिलाड़ियों ने उड़ान कोलकाता के लिए उड़ान भरी.
  • फ्लाइट जैसे ही कोलकाता पहुँची वहां जोरदार बारिश हो रही थी. बारिश की वजह से एयरपोर्ट स्थानीय प्रशासन ने फ्लाइट को लैंड होने से रोक दिया.
  • इस वजह से फ्लाइट के रुट को डाइवर्ट करना पड़ा. उसके बाद लैंडिंग हो सकी. हालांकि सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं.

खिलाड़ियों ने किए काशी विश्वनाथ के दर्शन

  • लखनऊ से कोलकाता आने के क्रम में केकेआर (KKR) के खिलाड़ी वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पहुँचे थे. मंदिर पहुँच खिलाड़ियों ने भगवान शिव के दर्शन किए और पूजा अर्चना की.
  • इसके बाद खिलाड़ियों ने नाव से घाट का भ्रमण किया. सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें नाव पर केकेआर के सभी खिलाड़ी बैठे हुए गंगा घाट का नजारा ले रहे हैं.
  • बता दें कि नाव में बैठकर गंगा विहार करते हुए बनारस को देखना हमेशा एक सुखद अनुभव है होता है. केकेआर के खिलाड़ियों के लिए ये अनुभव निश्चित रुप से रोमांचित करने वाला रहा होगा.

ये भी पढ़ें- पिछले साल था कप्तान, IPL 2024 में कोई नहीं ले रहा नाम, पूरे सीजन बेंच गरम करता रह गया ये भारतीय खिलाड़ी

केकेआर है तैयार

  • आईपीएल की शुरुआत से ही कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) लीग की मजबूत और लोकप्रिय टीमों में से एक रही है. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपकिंग्स के बाद केकेआर लीग की सबसे सफल टीम है.
  • गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम ने 2012 और 2014 का खिताब जीता था. 2017 के बाद गंभीर ने टीम का साथ छोड़ दिया था. इसके बाद टीम के प्रदर्शन के साथ ही लोकप्रियता में भी बड़ी गिरावट आई.
  • 6 साल बाद गंभीर एकबार फिर टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़ चुके हैं. उनके जुड़ने के साथ ही टीम के प्रदर्शन में जबरदस्त उछाल आया है. ऐसा लग रहा है कि आईपीएल 2024 जीतने के लिए केकेआर तैयार है.

ये भी पढ़ें- जीत के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची KKR की टीम, विधि-विधान से खिलाड़ियों ने किये भगवान शिव के दर्शन