इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी ही। लेकिन अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अगले सीजन के लिए अपने कप्तान और उपकप्तान का ऐलान नहीं किया है। मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर को रिलीज करने का बड़ा फैसला लिया। इसके बाद से ही केकेआर (KKR) अपने कैप्टन और वाइस कैप्टन की तलाश में है। वहीं, अब इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
KKR का कप्तान बनेगा ये खिलाड़ी!
आईपीएल 2024 चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अगले सीजन के लिए अपने नए कप्तान की खोज में हैं। मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने ऐसे किसी खिलाड़ी पर दांव नहीं खेला जो श्रेयस अय्यर की जगह संभाल सके। लिहाजा, अब उसको मौजूदा टीम में से ही किसी धुरंधर को कमान सौंपी होगी। लेकिन इस बीच उम्मीद की जा रही है कि अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 में कोलकाता की बागडोर संभाल सकते हैं। उनका हालिया प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर इस पद के लिए दावेदारी पेश की है।
बल्ले से भी मचा सकता है धमाल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से बाहर हो जाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शिरकत की। इसमें उन्होंने विस्फोटक प्रदर्शन कर फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए। पूरे सीजन उनके बल्ले ने जमकर आग उगली और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मुंबई की ओर से नौ मैच खेलते हुए उन्होंने 58.62 की औसत से कुल 469 रन बनाए। इस प्रदर्शन के दम पर अजिंक्य रहाणे ने प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब पर भी कब्जा किया। उनकी यह फ़ॉर्म देखने के बाद ही अटकलें लगाई जा रही है कि उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है।
इस खिलाड़ी के कंधों पर होगी उपकप्तानी की जिम्मेदारी
अजिंक्य रहाणे के पास कप्तानी का भी काफी अनुभव है। वह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट कप्तान की भूमिका निभा चुके है। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम मैनेजमेंट उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपने के बारे में सोच सकती है। वहीं बात की जाए उपकप्तान की तो इसके लिए वेंकटेश अय्यर का चयन हो सकता है।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदेने के लिए फ्रेंचाइजी ने 23.75 करोड़ रुपए खर्च किए थे। हालांकि, इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह टीम के कप्तान बन सकते हैं। लेकिन अब अजिंक्य रहाणे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने बल्ले की ताकत साबित कर उनसे आगे निकल गए हैं।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सिरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! शुभमन-राहुल बाहर, मुशीर खान की चमकी किस्मत
यह भी पढ़ें: गाबा का हीरो, गौतम गंभीर की नजरों में जीरो, इस खिलाड़ी को बाहर कर कोच ने खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी