गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कोचिंग करियर शुरू तो शोर-शराबे के साथ हुआ था। लेकिन पहले श्रीलंका वनडे सीरीज और फिर घर पर ही न्यूज़ीलैंड से घर पर टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ होना उनको सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है। लगातार उनके द्वारा लिए गए फैसलों पर पैनी नजर भी है। जिसमें कई खूबी तो कहीं खामी भी नजर आती है। उनकी ताजा गलती गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के लिए नासूर साबित हो सकती है क्योंकि उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर कर दिया है जो तीसरे टेस्ट में भारत का सबसे बड़ा नायक साबित हो सकता है।
गाबा के नायक को Gautam Gambhir ने किया बाहर
गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट जारी है, जो खबर लिखने तक बारिश के चलते रुक हुआ है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जो एक हद तक सही भी है क्योंकि बारिश के माहौल के बीच बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है।
लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत इस समय गाबा टेस्ट की प्लेइंग एलेवन पर बनी हुई है। जहां टीम इंडिया ने 2 बदलाव किए हैं, जिसके तहत हर्षित राणा और आर अश्विन को बाहर कर दिया गया। आकाश दीप और रवींद्र जडेजा की एंट्री हुई है, इस बीच वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को बाहर होना पड़ा है।
यह भी पढ़ें - फैंस के लिए बुरी खबर, गाबा टेस्ट के बीच 537 विकेट लेने वाले सीनियर गेंदबाज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
सुंदर का गाबा में कमाल
वाशिंगटन सुंदर गाबा टेस्ट में अहम कड़ी साबित हो सकते थे। 2021 दौरे पर उन्होंने ही शार्दुल ठाकुर के साथ 186 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद 123 रन की साझेदारी की थी। सुंदर के बल्ले से इस पारी में 62 रन निकले थे, जिसके लिए उन्होंने 144 गेंदों का सामना किया था। फिर दूसरी पारी में भी सुंदर के बल्ले का जलवा देखने को मिला था। 29 गेंदों में 22 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। इन आंकड़ों के मद्देनजर भी गौतम गंभीर का सुंदर को प्लेइंग एलेवन से बाहर करना समझ से परे नजर आता है।
गौतम गंभीर पर लटकी तलवार
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर सवाल उठना इसीलिए भी वाजिब है क्योंकि अबतक 3 टेस्ट मैच में भारत ने तीनों स्पिनर को आजमा लिया है। पहले टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर आए, दूसरे में आर अश्विन तो अब रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया। किसी भी स्पिनर को लगातार 2 मैच भी नहीं देना प्रबंधन की कमजोरी नजर आती है। क्योंकि उन्हें खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं है और न ही उस भरोसे को बनाने के लिए पर्याप्त मौके दिए जा रहे हैं। बहरहाल, गौतम गंभीर की ये योजना कारगर साबित होती है या नहीं ये तो गाबा टेस्ट का नतीजा ही बता पाएगा।
यह भी पढ़ें - बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच बदला गया टीम का कोच, इस दिग्गज को बोर्ड ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी