चेन्नई का साथ छूटते ही जीरो से हीरो बना यह भारतीय बल्लेबाज, 68.66 की औसत से कर रहा है बल्लेबाजी

author-image
Sonam Gupta
New Update
केदार जाधव

विजय हजारे टूर्नामेंट में एक के बाद एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज होन के बाद से ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। जी हां, जाधव इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में तो शानदार प्रदर्शन कर ही रहे हैं, बल्कि वह इससे पहले सैयद मुश्ताक अली में भी बल्ले की धाक दिखाने में कामयाब रहे थे।

घरेलू टूर्नामेंट्स में केदार जाधव मचा रहे हैं धमाल

केदार जाधव

महाराष्ट्र के ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव इन दिनों घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जी हां, इस वक्त विजय हजारे टूर्नामेंट में जाधव शानदार शतक लगा चुके हैं। अब तक उन्होंने चार मैचों में बल्लेबाजी की है, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 68.66 के औसत से 206 रन बना चुके हैं।

इससे पहले उन्होंने सैयद मुश्ताक अली में भी महाराष्ट्र के लिए बल्ले से खूब रन बनाए थे। जाधव ने 5 मैचों में 48.25 के औसत और 133.10 की स्ट्राइक रेट से 193 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए थे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने किया था रिलीज

आईपीएल 2020 के खराब सीजन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव को रिलीज करके नीलामी का रास्ता दिखाया। दरअसल, पिछले सीजन में चेन्नई की बल्लेबाजी इकाई की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले सुरेश रैना और दिग्गज हरभजन सिंह ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद चेन्नई के लिए सीजन बहुत ही खराब साबित हुआ।

यदि आप केदार जाधव के प्रदर्शन पर भी गौर करें, तो खिलाड़ी सिर्फ 8 मैच खेले थे, जिसमें 20.66 के औसत से सिर्फ 62 रन ही बना सके थे। यही कारण रहा कि चेन्नई ने उन्हें रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखा दिया था।

सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते आएंगे नजर

केदार जाधव

आईपीएल 2021 के ऑक्शन में केदार जाधव ने 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था। जहां, सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। अब आईपीएल 2021 में वह हैदराबाद से खेलते नजर आएंगे।

आईपीएल 2021 के सीजन का सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीसीसीआई भी तैयारियों में जुटी हई है और जल्द ही बोर्ड टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सकता है। हालांकि रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये आईपीएल सीजन भारत में ही खेला जाएगा और इसका आयोजन अप्रैल के दूसरे सप्ताह में हो सकता है।

केदार जाधव चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021