Karun Nair: भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक ठोक चुके करुण नायर इस समय भारतीय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। करुण ने भारत के लिए आखिरी कोई मैच करीब 8 साल पहले खेला था, जिसके बाद उन्होंने टीम से ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि, करुण (Karun Nair) का घरेलू सीजन इस साल काफी जबरदस्त गया है, जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी होती दिखाई दे रही है। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर करुण को इंग्लैंड दौरे पर मौका दे सकते हैं तो एक खिलाड़ी को वह सीधा बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
करुण को मिलेगा इंग्लैंड में मौका?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/28/9TQHdYWOaDhgAjEq8EdH.png)
करुण नायर (Karun Nair) ने इस साल घरेलू सीजन काफी धमाकेदार रहा है। करुण ने विदर्भ के लिए इस सीजन रनों का अंबार लगा दिया था, जिसकी तारीफ खुद अजीत अगरकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम अनाउंसमेंट के दौरान करते दिखाई दिए थे। करुण ने इस सीजन रणजी ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ के लिए 9 मैच की 15 पारियों में 48.53 की शानदार औसत से 728 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक ठोका है।
इससे पहले विदर्भ की ओर से करुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 389.50 की अद्भुत औसत से 779 रन ठोके थे। वह इस घरेलू टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। जबकि करुण के प्रदर्शन के दम पर ही विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में जगह बनाई तो विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ उप विजेता रही थी।
इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता
भारत को इसी साल जून में इंग्लैंड का दौरा करना है। यहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी, तो वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत भी इसी सीरीज से होगी। करुण नायर (Karun Nair) के हालिया प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए अजीत अगरकर उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ भेज सकते हैं तो वहीं युवा मध्य क्रम बल्लेबाज सरफराज खान को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।
दरअसल, सरफराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटकर घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया था, जबकि जब वह वापस लौटे थे उस समय भारत में रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है। वहीं, सरफराज को बाहर करने का दूसरा कारण हेड कोच गौतम गंभीर हैं। इन दोनों के बीच विवाद भी किसी से छिपा नहीं है, जिसके चलते इंग्लैंड दौरे पर सरफराज खान पर गाज गिरना तय मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें- आईपीएल 2025 में कमबैक करेगा बुमराह का छोटा भाई, 35 महीनों से कर रहा है टीम इंडिया में एंट्री का इंतजार
ये भी पढ़ें- 6.50 की औसत से रन बनाने वाला ये खिलाड़ी मिला रहा है सचिन तेंदुलकर के कंधे से कंधा, 3 मैचों में खत्म हो गया था करियर