6.50 की औसत से रन बनाने वाला ये खिलाड़ी मिला रहा है सचिन तेंदुलकर के कंधे से कंधा, 3 मैचों में खत्म हो गया था करियर

Published - 28 Feb 2025, 05:46 AM | Updated - 28 Feb 2025, 05:47 AM

गुरकीरत सिंह मान Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाना जितना मुश्किल है, उतना ही उस जगह पर बरकरार रहना। तमाम हुनरमंद खिलाड़ी इसी प्रतियोगिता के चलते टीम में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाते। लेकिन अब टीम इंडिया के एक पूर्व खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा किया है, जिसके बाद वो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहा है। 3 मैचों के करियर में सिमटकर रह जाने वाले इस खिलाड़ी का प्रदर्शन दर्शकों को खूब रोमांचित कर रहा है।

ये खिलाड़ी दे रहा सचिन तेंदुलकर को टक्कर!

गुरकरीत सिंह मान
गुरकरीत सिंह मान

इन दिनों मुंबई में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 की धूम है। जहां पर इंडियन मास्टर्स ने बैक टू बैक दो मुकाबले जीते हैं। इस जीत में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गुरकीरत सिंह मान ने स्पेशल रोल अदा किया है। उन्होंने अभी तक के दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। जिससे टीम ने बेहद आसानी से जीत हासिल की। टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी दोनों मैच में अच्छी पारी खेलते दिखे, लेकिन 34 साल के गुरकीरत सि्ंह मान ने सचिन से ज्यादा रन बनाए हैं।

दोनों मैचों में खेली शानदार पारी

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के पहले मैच में श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ गरकीरत सिंह मान ने 137 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उन्होंने 7 चौकों की मदद से 32 गेंदों में 44 रन की पारी खेली थी। जबकि सचिन तेंदुलकर 10 रन पर आउट हो गए थे। वहीं, लीग के दूसरे मैच में इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ गुरकीरत सिंह मान ने 180 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

उन्होंने 35 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। जिसमें 10 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 34 रन पर आउट हो गए थे। इंडियन मास्टर्स के दो मैच हो जाने तक, गुरकीरत सिंह मान ने सबसे ज्यादा 107 रन बनाए हैं। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 159 और एवरेट 107 का रहा है।

भारत के लिए सिर्फ 3 मैच खेलने का मिला मौका

गुरकरीत सिंह मान.

गुरकीरत सिंह मान को टीम इंडिया के लिए सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने तीन वनडे मैचों में 6.50 की औसत से सिर्फ 13 रन बनाए हैं। गुरकीरत सिंह मान को एक बेहतरीन ऑफ़ स्पिनर और एग्रेसिव बल्लेबाज़ के तौर पर जाना जाता है। टीम इंडिया में खेलने का मौका न मिलने के बाद खिलाड़ी ने 33 साल की उम्र में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।

बता दें, गुरकीरत सिंह मान साल 2015 तक इंडिया 'ए' टीम का हिस्सा बने। जहां ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टाई-सीरीज के फ़ाइनल में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी सीजन गुरकीरत ने रणजी ट्रॉफ़ी में दोहरा शतक भी बनाया था। जिसके बाद उन्हें नवंबर 2015 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में चुना गया था। लेकिन खिलाड़ी को खेलेने का मौक़ा नहीं मिला। फिर साल 2016 की शुरुआत में उन्होंने टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया। जहां पर उन्होंने मेलबर्न में अपना वनडे डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलने से पहले इस बल्लेबाज ने दिया झटका, अचानक संन्यास का ऐलान कर चौंकाया

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, कप्तान रोहित शर्मा के 4 लाडलों को मौका

Tagged:

sachin tendulkar Gurkeerat Singh Mann International Masters League
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.