6,4,4,4,4,4... करुण नायर ने रणजी में रचा इतिहास, 872 मिनट तक गेंदबाजों की करते रहे धुलाई, फिर 328 रन बनाकर चौंकाया

Published - 17 Feb 2025, 11:25 AM

Karun Nair 328 Run In Ranji

Karun Nair: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज करुण नायर इस समय घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले करुण नायर (Karun Nair) का बल्ला रनों का अंबार लगा रहा है। विजय हजारे में दमदार पारियां खेलने वाले करुण का फॉर्म रणजी ट्रॉफी में भी बरकरार है और वह गेंदबाजों की जमकर क्लास लगा रहे हैं। भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक ठोक चुके करुण ने रणजी ट्रॉफी में तूफानी तिहरा शतक ठोक क्रिकेट जगत में हाहाकार मचा दिया है। करुण की इस पारी की बदौलत न सिर्फ इनकी टीम को बड़ी जीत नसीब हुई बल्कि इस स्टार खिलाड़ी को खास खिताब से भी नवाजा गया।

करुण ने ठोका तिहरा शतक

करुण नायर (Karun Nair) ने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत कर्नाटक से ओर से की थी। उन्होंने कर्नाटक के लिए कई दमदार पारियां खेली थीं, जिसमें से एक पारी उनकी साल 2015 में तमिलनाडु के खिलाफ आई थी। करुण ने मुश्किल परिस्थितियों में आकर न सिर्फ कर्नाटक बाहर निकाला बल्कि तिहरा शतक ठोक अपनी टीम को बड़े स्कोर तक भी पहुंचाया।

एक समय पर कर्नाटक की आधी टीम 84 रन पर पवेलियन पहुंच गई थी, जिसके बाद केएल राहुल (188) और करुण नायर (328) ने मिलकर कर्नाटक को संभाला और 762 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इस मैच में करुण नायर ने 560 गेंदों पर 328 रन की दमदार पारी खेली थी, जिसमें 46 चौके और एक सिक्स शामिल था।

कर्नाटक के सामने तमिलनाडु ने टेके घुटने

इस मैच में कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले तमिलनाडु को बल्लेबाजी करने के लिए बुलावा भेजा। कर्नाटक के तात्कालिक कप्तान विनय कुमार का यह निर्णय एक दम सही साबित हुआ और पहली पारी में तमिलनाडु की पूरी टीम 134 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद कर्नाटक ने करुण नायर (Karun Nair) के तिहरे शतक की मदद से 762 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही, लेकिन दूसरी पारी में तमिलनाडु 411 रन की बना पाती है और इस मुकाबले को पारी और 217 रन से गंवा देती है। इस मैच में शानदार तिहरा शतक ठोकने वाले करुण नायर (Karun Nair) को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था।

विदर्भ के लिए खेल रहे हैं करुण

कर्नाटक के लिए 11 साल खेलने के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, जिसके बाद करुण नायर (Karun Nair) ने साल 2023 में विदर्भ के लिए खेलना शुरू किया। यहां से उनके करियर में एक बेहतरीन मोड़ आया और विदर्भ के लिए शुरुआत से ही उन्होंने रनों का अंबार लगाना शुरू कर दिया। करुण विजय हजारे ट्रॉफी 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उनके बल्ले से 389.50 की दमदार औसत और 124 के स्ट्राइक रेट से 779 रन निकले थे, जिसमें उन्होंने पांच शतक और 1 अर्धशतक शामिल था।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में करुण ने 8 मैच की 13 पारियों में 48.92 की शानदार औसत से 636 रन ठोके हैं, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है। करुण विदर्भ के लिए अब तक 18 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 44.20 की दमदार औसत से 1326 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और चार अर्धशतक शामिल है। करुण जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं उसको देखकर लगता है कि वह एक बार फिर टीम इंडिया में दमदार कम-बैक कर सकते हैं।

ये भी पढे़ं- ईशान-पृथ्वी शॉ की लिस्ट में शामिल हुआ एक और भारतीय खिलाड़ी, शानदार प्रदर्शन के बाद भी सेलेक्टर्स से मिल रही है सिर्फ दुश्मनी

ये भी पढे़ं- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होते ही टीम इंडिया से बाहर होंगे ये 2 अनचाहे खिलाड़ी, गंभीर को फूटी आँख भी नहीं सुहाते

Tagged:

Ranji trophy karun nair Ranji Trophy 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.