उमरान और बुमराह का करियर बर्बाद करने आया तूफानी गेंदबाज, 150 KMPH की रफ्तार से मचा रहा है कोहराम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
उमरान मलिक और जसप्रीत बुमराह भी इस गेंदबाज के आगे भरेंगे पानी, बस एक बार BCCI ने अगर दे दिया मौका

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने कई खिलाड़ियों को मौका दिया है. जिन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है. उमरान मलिक उसमें से एक नाम है. जिन्होंने आईपीएल में अपनी रफ्तार से सुर्खियां बटोरी थी. जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में डेब्यू करना का मौका मिला.

वहीं एक और खिलाड़ी ऐसा है जो मौका मिलते ही उमरान मलिक और जसप्रीत बुमराह की छुट्टी कर देगा. वह इस प्लेयर्स को BCCI की हरी झंडी का इंतजार हैं. इस युवा खिलाड़ी की बॉलिंग में  धार और रफ्तार है दोनों हैं  जो बड़े से बड़े बल्लेबाज पर परेशान कर सकती है. आइये इस रिपोर्ट में जानते है उस खिलाड़ी के बारे में...

इस युवा खिलाड़ी को हैं BCCI की हरी झंडी का इंतजार

Open photo

BCCI की मेहनत रंग लगा रही है. एक समय था टीम इंडिया के पास 140 किलोमीटर प्रति की रफ्तार वाले गेंदबाज नहीं हुआ करते थे. जिसकी वजह भारतीय टीम को काफी ट्रोल किया जाता था. लेकिन बदलते भारत के साथ टीम इंडिया में बड़े परिवर्तन देखने को मिले है. उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार जैसे तेज गेंदबाज मिले है. जो 140 किलोमीटर प्रति की रफ्तार से गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं.

वहीं टीम इंडिया के खेमे में एक और तेज गेंदगबाज की एंट्री हो सकती है. अगर BCCI इस कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) को एक मौका दे देती है तो यह खिलाड़ी उमरान मलिक और जसप्रीत बुमराह पर भारी पड़ सकता है. 22 साल के युवा गेंदबाज के पास रफ्तार और गेंद स्विंग कराने की कला है. जो बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. कार्तिक त्यागी U-19 विश्व कप में टीम इंडिया A के लि तुरूप का इक्का साबित हुए थे, उन्होंने उस दौरान 11 विकेट अपने नाम किए थे.

IPL में राजस्थान के लिए किया डेब्यू

Kartik Tyagi-MOM Kartik Tyagi

कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने साल 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने 1.30 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था. कार्तिक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल 14 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 9.41 की औसत से 13 विकेट हासिल किए. इस साल कार्तिक  सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने  खेले. हैदराबाद ने उन्हें मेगा ऑक्शन के दौरान 4 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था. इस सीजन में Kartik Tyagi ने 3 मैच खेले. जिसमें 1 विकेट ही लेने में ही सफल हो पाए.

यह भी पढ़े: इन 2 खिलाड़ियों ने एक साथ छोड़ा भारत, BCCI को धोखा देकर इस देश के लिए खेल रहे हैं इंटरनेशनल क्रिकेट, बना चुके हैं वर्ल्ड चैंपियन

bcci jasprit bumrah Umran malik Kartik Tyagi