"खिलाड़ियों के अंदर पैसों का घमंड है", वेस्टइंडीज से मिली शर्मनाक हार पर भड़के कपिल देव, टीम इंडिया को सुनाई खरी-खोटी

Published - 30 Jul 2023, 01:13 PM

"खिलाड़ियों के अंदर पैसों का घमंड है", वेस्टइंडीज से मिली शर्मनाक हार पर भड़के Kapil Dev, टीम इंडिया क...

Kapil Dev: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हरा दिया लेकिन वनडे सीरीज में टीम इंडिया का शुरुआती 2 मैचों में काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. पहले वनडे में मुश्किल से 5 विकेट से जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम को दूसरे वनडे में 6 विकेट से करारी हार मिली. इस प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना हो रही है. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का गुस्सा भी टीम इंडिया (Team India) पर फूटा है.

Kapil Dev ने की टीम इंडिया की आलोचना

Kapil Dev
Kapil Dev

'द वीक' से बात करते हुए कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा, 'टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को लगता है कि वे सबकुछ जानते हैं. पैसे के साथ उनके पास जैसे अहंकार भी आ गया है. सबकुछ जानने का आत्मविश्वास ठीक है लेकिन हमेशा आप सही नहीं हो सकते. अगर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो सुनील गावस्कर वहीं मौजूद हैं. उनसे जाकर सलाह लेने से आपको कौन रोक रहा है.'

अनुभवी व्यक्ति को सुनने से बदलाव आता है

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा कि, 'सुनील गावस्कर वेस्टइंडीज में मौजूद हैं. उन्हें क्रिकेट का लंबा अनुभव है. भारतीय खिलाड़ी अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें बिना किसी हिचक के गावस्कर के पास जाकर अपनी समस्या रखनी चाहिए. उनके पास निदान जरुर होगा. किसी भी अनुभवी व्यक्ति को सुनने से हमारे विचार बदलते हैं तथा समस्याएं खत्म होती हैं.'

भारतीय टीम पर सीरीज हार का खतरा

Team India
Team India

पहले वनडे में 114 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपने 5 विकेट खो दिए. इसके बाद दूसरे वनडे में रोहित और विराट को बगैर उतरी टीम इंडिया 181 पर ही सिमट गई. वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. वनडे में निराशाजनक प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया पर हार का खतरा है. अगर रोहित और विराट के प्लेइंग XI में आने के बावजूद प्रदर्शन नहीं सुधरा तो भारतीय टीम सीरीज गंवा सकती है.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय भारतीय टीम, हार्दिक पांड्या को मिली कप्तानी, यशस्वी और बुमराह की हुई एंट्री

Tagged:

team india kapil dev WI vs IND
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.