Virat Kohli के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर नाराज हुए Kapil Dev, बोले कप्तानी के साथ ईगो भी छोड़ दो

Published - 18 Jan 2022, 08:54 AM

Virat Kohli

इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों की प्रतिक्रिया थम नहीं रही है। अब पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने विराट के इस फैसले को लेकर बड़ा बयान दिया है। कपिल देव का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने ईगो के कारण टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया है।

कप्तानी के साथ ईगो भी छोड़ दें Virat Kohli - कपिल देव

Kapil Dev-Javed Miandad-1986-IND vs PAK

साल 1983 में भारतीय टीम को पहला वर्ल्डकप जीतने वाले कपिल देव ने विराट (Virat Kohli) के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि "विराट को कप्तानी के साथ अपना ईगो भी छोड़ना होगा"। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि "जब मैं कप्तान था तो सुनील गावस्कर भी मेरे अंडर खेले. मैं खुद के श्रीकांत और मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में खेला. मुझे कोई भी अहंकार नहीं था. विराट को भी अब अपनी ईगो को छोड़ना होगा. उन्हें अब एक युवा क्रिकेटर के अंडर खेलना होगा. विराट को अब नए कप्तान और नए खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करना चाहिए."

इसके आगे उन्होंने कहा की मैं "टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर मैं विराट (Virat Kohli) का स्वागत करता हूं. टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद से ही वो मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. ये एक अच्छा फैसला था क्योंकि वो काफी दवाब में नजर आ रहे थे. मुझे यकीन है कि उन्होंने यह महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले काफी विचार जरूर किया होगा. हमें उसका समर्थन करना चाहिए."

BCCI ने विराट को नहीं मनाया

virat kohli sourav ganguly controversy

गौरतलब है की भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई टेस्ट सीरीज के 24 घंटे बाद ही विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने दोपहर 1 बजे फोन कॉल के जरिए बीसीसीआई को अपना फैसला सुनाया और बीसीसीआई द्वारा विराट को किसी भी प्रकार से मनाने की कोशिश नहीं की गई। लिहाजा अब विराट क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे।

टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान Virat Kohli

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी करते हुए 40 टेस्ट मैच में इंडियन टीम को जिताया है। विराट की कप्तानी में भारत ने एक भी घरेलू सीरीज नहीं हारी थी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना विराट की कप्तानी का सबसे यादगार लम्हा है। इस लिहाज से विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान है। ऐसे में सभी को लगता था कि विराट क्रिकेट से सन्यास लेने तक टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी करेंगे। लेकिन 15 जनवरी को उनके टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफे के बाद क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले सभी लोग हैरान है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

Virat Kohli cricket kapil dev virat kohli test Captaincy