पिछले साल नवंबर में आयोजित हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) को अनसोल्ड वापिस जाना पड़ा था। गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी का पिछले साल प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके चलते फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया और उन्होंने नीलामी का रुख किया। वहीं, अब आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले उनकी (Kane Williamson) किस्मत चमक गई है। आईपीएल फ्रेंचाइजी ने केन विलियमसन को अपने खेमे में शामिल कर बड़ा मौका दिया है।
केन विलियमसन की चमकी किस्मत
दक्षिण अफ्रीका की लोकप्रिय साउथ अफ्रीका20 टी20 लीग के नए संस्करण के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 9 जनवरी को गकबेरा में सनाराइजर्स ईस्टर्न कैप और मुंबई इंडियंस कैप टाउन के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाला यह खिलाड़ी साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खेलता नजर आने वाला है। आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की इकाई ने उन्हें अपनी टीम में जगह दी है।
इस फ्रेंचाइजी में मिली जगह
लखनऊ सुपर जायंट्स की सिस्टर फ्रेंचाइजी डरबन सुपर जायंट्स ने केन विलियमसन को साउथ अफ्रीका टी20 लीग के लिए साइन किया है। वह पहली बार इस टी20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, इससे पहले 34 वर्षीय बल्लेबाज (Kane Williamson) दुनियाभर की तमाम लीग का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने आईपीएल, कैरबियाई प्रीमियर लीग और वाइटीलित ब्लास्ट के मंच पर भी अपना जलवा बिखेरा है। आईपीएल के 79 मैच खेलते हुए उन्होंने 18 अर्धशतक की बदौलत 35.46 की औसत से 2128 रन बनाए हैं।
यह खिलाड़ी भी आएगा नजर
दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह देने के बाद उन्होंने विदेशी टी20 लीग की ओर रुख किया है। SA20 लीग में वह पर्ल रॉयल्स (Paarl Royals) की ओर से डेब्यू करेंगे। मालूम हो कि वह इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, इसके बाद आईपीएल 2025 में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के मेन्टर और बैटिंग कोच की भूमिका भी निभाएंगे।